कार्बन आर्क लैंप क्या है (Carbon Arc Lamp Kya Hote Hai)— कार्बन आर्क लैंप में जब कार्बन के दो इलेक्ट्रोडो के बीच आर्क (चिंगारी) का निर्माण होता है तब इस आर्क के कारण हमे प्रकाश मिलता है।
कार्बन आर्क लैंप का कार्यसिद्धांत (Working Principle Of Carbon Arc Lamp In Hindi)— कार्बन आर्क लैंप (Carbon arc lamp) इस सिद्धान्त पर कार्य करता है कि कार्बन के दो इलेक्ट्रोडो के बीच आर्क (चिंगारी) का निर्माण होता है तब इस आर्क से हमे प्रकाश मिलता है।आर्क लैंप एक मात्र ऐसा लैंप है जिसका प्रयोग सिनेमा प्रोजेक्टर तथा सर्च लाइट में करते है। आर्क लैंप का पावर फैक्टर इकाई होता है। आर्क लैंप प्रत्यावर्ती धारा (एसी) (alternating current or ac) या डायरेक्ट करेंट (डीसी) (direct current or dc) दोनो पर प्रचालित हो सकता है, परन्तु जब एसी पर प्रचालित करते है तो बनावट (construction) में थोड़ा परिवर्तन किया जाता है।
आर्क लैंप में कार्बन के दो इलेक्ट्रोड होते है एक इलेक्ट्रोड को धनात्मक इलेक्ट्रोड तथा दूसरे को ऋणात्मक इलेक्ट्रोड कहते है। तुलनात्मक रूप से धनात्मक इलेक्ट्रोड बड़ा होता है तथा ऋणात्मक इलेक्ट्रोड थोड़ा सा छोटा होता है क्योंकि कार्यकारी स्थिति के दौरान धनात्मक इलेक्ट्रोड अधिक उपयोग (ज्यादा घिसता) आता है।
इसमें एक प्रतिरोध होता है जो बैलास्ट (ballast) का कार्य करता है। अर्थात यह करेंट सीमित (current limit) करता है यानी की करेंट लिमिटर (current limiter) की भांति कार्य करता है जब पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रोड के बीच आर्क उत्पन्न होता है तब यह प्रतिरोध धारा को नियंत्रित करता है। दोनो इलेक्ट्रोडों के मध्य कुछ एयर गैप (air gap) रखा जाता है जब दो इलेक्ट्रोड स्थापित करके उनके बीच एयर गैप रख दिया जाए और उनको एक पोटेंशियल (potential) दे दिया जाए तो दोनो इलेक्ट्रोडो के बीच स्वतः ही एक आर्क का निर्माण हो जाता है और इसी सिद्धांत पर आर्क लैंप कार्य करता है।
आर्क लैंप की विशेषता (Characteristics Of Carbon Arc Lamp)—
1. आर्क लैंप का प्रचालन तापमान (operating temperature) 3500°C से 4000°C तक होता है।
2. आर्क लैंप की दक्षता लगभग 20 ल्यूमन/वाट (20 lum/watt) होती है।
3. आर्क लैंप का जब एसी पर प्रचालन किया जाता है तब दोनो इलेक्ट्रोडो समान लम्बाई के होते है तथा प्रतिरोध के स्थान पर प्रतिरोध न लगाकर वहा चोक लगाया जाता है क्योंकि डीसी पर चोक कार्य नही करती है। डीसी में करेंट कंट्रोल करने के लिए रजिस्टर (resistor) लगाते है।
आर्क लैंप का उपयोग (Use Of Carbon Arc Lamp In Hindi)— आर्क लैंप का उपयोग निम्नलिखित स्थानो पर किया जाता है।
1. कार्बन आर्क लैंप का उपयोग सिनेमा प्रोजेक्टर में किया जाता है।
2. कार्बन आर्क लैंप का उपयोग सर्च लाइट में किया जाता है।
3. कार्बन आर्क लैंप का उपयोग फ्लैश लाइट में भी किया जाता है।
4. कार्बन आर्क लैंप एसी और डीसी दोनो पर कार्य करता है।
कार्बन आर्क लैंप से संबंधित प्रश्न और उत्तर—
प्रश्न— कार्बन आर्क लैंप का उपयोग ज्यादातर किस स्थान पर किया जाता है?
(A) सिनेमा प्रोजेक्टर में
(B) सर्च लाइट में
(C) सिनेमा प्रोजेक्टर और सर्च लाइट दोनो में
(D) घड़ी में
उत्तर— सिनेमा प्रोजेक्टर और सर्च लाइट दोनो में
प्रश्न— कार्बन आर्क लैंप किस पर कार्य करता है?
(A) एसी पर
(B) डीसी पर
(C) एसी और डीसी दोनो पर
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— एसी और डीसी दोनो पर
प्रश्न— कार्बन आर्क लैंप में कितने इलेक्ट्रोड होते है?
(A) एक
(B) पांच
(C) चार
(D) दो
उत्तर— दो
महत्वपूर्ण बिन्दु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जरूर पढ़े—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.