थर्मल पॉवर प्लांट में यह रोटर से जुड़ा होता है और पवन ऊर्जा प्लांट में यह आर्मेचर से जुड़ा होता है।
प्लांट से जो ऊर्जा उत्पन्न होती हैं वह सीधे जनरेटर को नहीं दी जाती है पहले उसे टरबाइन को दिया जाता है। वास्तव में टरबाइन प्राइम मूवर और जनरेटर के बीच माध्यम का कार्य करता है।
जैसे— थर्मल पावर प्लांट में जो स्टीम होती है वह सीधे रोटर को रोटेट नहीं करती है वह टरबाइन को रोटेट करती हैं। वास्तव में हम जो उष्मीय ऊर्जा से यांत्रिक ऊर्जा पैदा करते हैं वह यांत्रिक ऊर्जा में कन्वर्ट करना टरबाइन का कार्य होता है यह यांत्रिक ऊर्जा टरबाइन जनरेटर को देता है।
Types of Turbine In Hindi |
टरबाइन के प्रकार (Types of Turbine In Hindi)— टरबाइन दो प्रकार की होती है।
1. आवेग टरबाइन
2. प्रतिक्रिया टरबाइन
आवेग टरबाइन (Impulse Turbine/इम्पल्स टरबाईन)— इसमें जल का जेट (jet) सीधे टरबाइन पर गिराया जाता है जिससे टरबाइन गति करता है।
प्रतिक्रिया टरबाइन (Reaction Turbine)— इसमें जल के दबान्तर के कारण टरबाइन गति करती है।
नोट— स्ट्रीम टरबाइन को आवेग टरबाइन और प्रतिक्रिया टरबाइन के नाम से जाना जाता है।
स्ट्रीम टरबाइन/कोल टरबाइन (Stream turbine/coal turbine)
(A) इम्पल्स टरबाइन (impulse turbine)
(B) रिएक्शन टरबाइन (reaction turbine)
वॉटर/हाइड्रो टरबाइन (Water/hydro turbine)
(A) पेल्टान व्हील टरबाइन (pelton wheel turbine)
(B) काप्लान टरबाइन (kaplan turbine)
(C) फ्रांसिस टरबाइन (fransis turbine)
(D) प्रोपेलर टरबाइन (propeller turbine)
डिस्चार्ज के आधार पर टरबाइन के प्रकार (Type of turbine according to discharge)
(A) लो डिस्चार्ज (low discharge)— पेल्टन व्हील टरबाइन (pelton wheel turbine)
(B) मीडियम डिस्चार्ज (medium discharge)— फ्रांसिस टरबाइन (fransis turbine)
(C) हाई डिस्चार्ज (high discharge)— काप्लान टरबाइन (kaplan turbine)
वॉटर हेड के आधार पर टरबाइन के प्रकार (Type of turbine according to water head)
(A) लो हेड (low head)— काप्लान टरबाइन (kaplan turbine)
(B) मीडियम हेड (medium head)— फ्रांसिस टरबाइन (fransis turbine)
(C) हाई हेड (high head)— पेल्टन व्हील टरबाइन (pelton wheel
फ्लो दिशा के आधार पर टरबाइन के प्रकार (Type of turbine according to flow direction)
(A) समानांतर (axial)— काप्लान टरबाइन (kaplan turbine)
(B) स्पर्शज्या (tangantical)— पेल्टन व्हील टरबाइन (pelton wheel turbine
(C) त्रिज्या (radial)— फ्रांसिस टरबाइन (fransis turbine)
विशिष्ट गति के आधार पर टरबाइन के प्रकार (Type of turbine according to specific speed)
(A) लो स्पीड (low speed) 10rpm–20rpm— पेल्टन व्हील टरबाइन (pelton wheel turbine
(B) मीडियम स्पीड (medium speed) 20rpm–120rpm— फ्रांसिस टरबाइन (fransis turbine)
(C) हाई स्पीड (high speed) 120rpm–300rpm— काप्लान टरबाइन (kaplan turbine)
इसे भी पढ़ें महत्वपूर्ण टॉपिक—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.