सोल्डरिंग की विधियां— सोल्डरिंग करने की निम्नलिखित विधियां है।
Method of soldering |
1. सोल्डरिंग आयरन द्वारा सोल्डरिंग (Soldering Iron)— सोल्डरिंग करने की यह सबसे आसान विधि है। इस विधि में हीटिंग एलिमेंट को सप्लाई देने पर बिट गर्म हो जाती है। बिट के सम्पर्क में आने पर सोल्डर पिघलता है यह 25 वाट से 500 वाट तक उपलब्ध होते है।
बिट शेप का चयन निम्न आधार पर करते है—
A. वायर (wire), रिजिस्टर (resistor), लग (lug), टैग (tag) पर छेनी (chisel) आकार की बिट का प्रयोग करते है। (सभी पैसिव एलिमेंट पर)
B. लग (lug), पीसीबी (printed circuit board or pcb), पर आईसी (integrated circuit or ic) के अतिरिक्त सभी एक्टिव एलिमेंट पर वेबल आकार की बिट का प्रयोग करते है।
C. लग (lug), पीसीबी, पर आईसी की सोल्डरिंग पर शंक्वाकार आकार (कोनिकल शेप) बिट का प्रयोग करते है। (एक्टिव कंपोनेंट पर)
2. सोल्डरिंग गन द्वारा सोल्डरिंग (Soldering Gun)— यह गन के समान आकृति का होता है। इसमें जिस तार में से करंट फ्लो हो रहा होता है उसी वायर के माध्यम से इसकी बीट को गर्म किया जाता है व्यक्तिगत मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य हेतु इसका उपयोग करते है। चालक में से प्रवाहित धारा इसे गर्म करता है अतः इसमें ताप नियंत्रण नहीं हो सकता है।
3. ब्लो लैंप के द्वारा सोल्डरिंग (Blow Lamp)— जब सोल्डरिंग आयरन की ऊष्मा अपर्याप्त हो तब इसका उपयोग करते हैं यह तुरंत व अधिक उष्मित विधि है। इस विधि का उपयोग बड़े कार्यों में करते है। यह गैस वेल्डिंग की तरह होता है।
4. डिप सोल्डरिंग विधि द्वारा (Dip Soldering)— इस विधि का उपयोग मात्रा उत्पादन (बड़े स्तर पर सोल्डरिंग की आवश्यकता व अधिक मात्रा में एक साथ) तथा पीसीबी पर घटकों की टिनिंग करना हो तब करते है।
5. मशीन सोल्डरिंग विधि द्वारा (Machine Soldering)— इस विधि का उपयोग मात्रा उत्पादन के लिए होता है।
मशीन सोल्डरिंग का सिद्धांत यह होता है कि पिघला हुआ सोल्डर या तेल का मिश्रण शीघ्रता से ऑक्साइड परत को तोड़ देता है।
मशीन सोल्डरिंग की 3 विधियां है।
1. वेव सोल्डरिंग (wave soldering)
2. स्टेप सोल्डरिंग (step soldering or cascade soldering)
3. जैट सोल्डरिंग (jat soldering)
6. सोल्डरिंग की अन्य विधियां— सोल्डरिंग करने की अन्य विधियां भी प्रचलित है जैसे– रेजिस्टेंस सोल्डरिंग, इंडक्शन सोल्डरिंग, फर्नेंस सोल्डरिंग (furnance soldering) वनस्पति तेल में सोल्डरिंग, हॉट गैस सोल्डरिंग (hot gas soldering) इत्यादि। परन्तु सोल्डरिंग की इन विधियों का प्रयोग ज्यादातर नही किया जाता है।
सोल्डरिंग करने की विधियां (Method of soldering in hindi)— सोल्डरिंग करने की विधियों से संबंधित ये आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा इसके बारे में कॉमेंट करके हमे जरूर बताएं तथा इसी तरह के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे।
महत्वपूर्ण नोट्स जरूर पढ़े—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.