ट्रांसफार्मर में DGA Test (डीजीए जांच) क्या होता है?
अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछा जाता है की ट्रांसफार्मर में किए जाने वाले DGA टेस्ट का पूरा नाम क्या होता है। इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोग ट्रांसफार्मर में किए जाने वाले DGA टेस्ट का पूरा नाम और इस टेस्ट को कैसे किया जाता है तथा इस टेस्ट से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
Transformer DGA Test In Hindi |
DGA टेस्ट का पूरा नाम क्या होता है? (Full form of DGA test)— ट्रांसफार्मर में किए जाने वाले DGA टेस्ट का पूरा नाम Dissolved Gas Analysis (डिसॉल्वड गैस एनालिसिस) होता है जिसे "भंग गैस विश्लेषण" कहते है। जिसे शॉर्ट कट में DGA टेस्ट कहते है। डिसॉल्वड का अर्थ होता है 'घुलना' अर्थात ट्रांसफॉर्मर आयल में कौन–कौन सी गैस घुली हुई है इसका पता करना (analysis) ही DGA टेस्ट कहलाता है। (Dissolved Gas Analysis (DGA) Test of Transformer Oil)
ट्रांसफॉर्मर में आयल का क्या कार्य होता है? (Working of oil in Transformer)— एक इलेक्ट्रिकल ट्रांसफार्मर में ऑयल के कई फायदे है जिनमे से कुछ मुख्य फायदे के बारे में नीचे बताया गया है।
1. ट्रांसफार्मर में ऑयल भरे जाने से मुख्य फायदा यह होता है की यह ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग को इन्सुलेशन प्रदान करता है।
2. ट्रांसफार्मर में ऑयल भरे जाने का दूसरा मुख्य फायदा यह है की यह ट्रांसफार्मर को कूलिंग (cooling) प्रदान करता है। अर्थात ट्रांसफार्मर को ठंडा रखता है।
3. ट्रांसफार्मर के ऑयल टेस्ट से तीसरा फायदा यह है की हमे ट्रांसफार्मर की आयु (transformer life) और इसको मरम्मत (transformer maintenance) की जरूरत है की नही इस बात का भी पता चल जाता है।
जिस प्रकार हमारे शरीर के रक्त की जांच से हमारे शरीर के स्वास्थ्य और समस्या का पता चल जाता है ठीक उसी तरह ट्रांसफार्मर के DGA जांच से ट्रांसफार्मर के स्वास्थ्य (health) अर्थात ट्रांसफार्मर के बारे में पता चल जाता है की ट्रांसफार्मर को मरम्मत की जरूरत है या नहीं या ट्रांसफार्मर में कोई दोष (fault) तो उत्पन्न नही हुआ है न इत्यादि।
ट्रांसफार्मर में DGA जांच कब करना चाहिए?— सामान्यतः ट्रांसफार्मर में DGA जांच हर 6 महीने पर करना चाहिए परन्तु हम ज्यादातर ट्रांसफार्मर का DGA जांच साल में एक बार करते है।
ट्रांसफार्मर का DGA जांच कैसे करते है? (Transformer DGA Test)— DGA जांच के अन्तर्गत ट्रांसफार्मर आयल में जो गैस बनती है, उसका पता करते है की ट्रांसफार्मर के अन्दर कौन सी गैस है। इस गैस के आधार पर ही DGA जांच किया जाता है।
जब ट्रांसफॉर्मर रनिंग कंडीशन में होता है, तो उस पर इलेक्ट्रिकल स्ट्रेस के साथ-साथ कुछ मैकेनिकल स्ट्रेस भी पड़ता है। इस स्ट्रेस के कारण ट्रांसफॉर्मर में हीटिंग और स्पार्किंग होने लगती है। ट्रांसफॉर्मर के अंदर इस स्पार्किंग के कारण आयल गर्म होने लगता है और धिरे–धिरे इसकी हीटिंग बढ़ती जाती है तथा आयल ओवरहीट होने लगता है। जब ट्रांसफार्मर कुछ ज्यादा ही गर्म हो जाता है, तो इस स्थिति को ओवरहीटिंग (overheating) कहते है। इस ओवरहीटिंग के कारण ट्रांसफार्मर आयल डिकम्पोज़ हो जाता है, यानी की आयल गैस उत्पन करने लगता है।
ट्रांसफॉर्मर आयल कितना गर्म हो रहा है, उसके अनुसार (according) ही आयल में अलग–अलग गैस उत्पन होती है। जैसे की 150’C पर ट्रांसफॉर्मर ओवरहीट कहलाता है और जब ट्रांसफॉर्मर 160’C तक गर्म होता है, तो उसके बाद में हाइड्रोजन गैस उत्पन होने लग जाती है तथा 170’C पर मीथेन गैस और फिर ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और इस तरह से हमारा ट्रांसफॉर्मर अलग अलग तापमान पर अलग अलग गैस उत्पन करता रहता है।
लेकिन कुछ समय बाद जब ट्रांसफार्मर आयल वापस से ठंडा होता है, तो गैस ट्रांसफार्मर आयल में मिक्स हो जाती है। इसलिए हम जब भी DGA टेस्ट करते है, तो उस समय हम यही चेक करते है की ट्रांसफॉर्मर में कौन–कौन सी गैस है। अर्थात हम ट्रांसफॉर्मर की गैस का विश्लेषण करते है और इस विश्लेषण से ट्रांसफॉर्मर के हेल्थ का पता चल जाता है।
ट्रांसफॉर्मर में DGA टेस्ट करने का क्या फायदा है? (Advantage of DGA test in transformer)— ट्रांसफार्मर का DGA जांच करने से यह फायदा होता है की इस जांच से हमे पता लगा जाता है की ट्रांसफॉर्मर में कौन–कौन से फाल्ट आ सकते है। तथा यदि हाल ही में ट्रांसफार्मर की मरम्मत की गई है तो DGA जांच से हम यह पता लगा सकते है की मरम्मत के बाद ट्रांसफार्मर में कोई दोष तो नही रह गया है न, इसके अलावा DGA टेस्ट यह जानने में मदद करता है की ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कब करनी है या फिर ट्रांसफॉर्मर खराब हो चूका है तो इसको रिप्लेस (replace) करना पड़ेगा या मरम्मत से काम चल जाएगा।
इस टॉपिक से पूछे जाने वाले प्रश्न की संभावना—
प्रश्न— ट्रांसफार्मर में होने वाले टेस्ट (DGA) का पूरा नाम क्या होता है?
(A) डिसॉल्वड गैस एनालिसिस (Dissolved Gas Analysis)
(B) डिजायर गैस एनालिसिस (Desire Gas Analysis)
(C) डायरेक्ट गैस टेस्ट (Direct Gas Test)
(D) इनमे से कोई नहीं (None of these)
उत्तर— डिसॉल्वड गैस एनालिसिस
प्रश्न— ट्रांसफार्मर में ऑयल का क्या कार्य होता है?
(A) ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग को इन्सुलेशन प्रदान करना।
(B) ट्रांसफार्मर को कूलिंग (cooling) प्रदान करना
(C) A और B दोनो
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A और B दोनो
इसे भी पढ़े:—
निष्कर्ष— दोस्तो ट्रांसफार्मर के DGA टेस्ट से संबंधित ये आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा इसके बारे में हमे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं तथा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे।
यदि ये आर्टिकल आप लोगो को पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ ग्रुप में जरूर शेयर करे तथा आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद हमे अपना फीडबैक (feedback) जरूर दे धन्यवाद।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.