पावर फ्लो डायग्राम
इस आर्टिकल में हम लोग डीसी जनरेटर के पावर फ्लो डायग्राम के बारे में जानेंगे तथा पॉवर फ्लो डायग्राम की आवश्यकता क्यों पड़ी इसके बारे मे जानकारी प्राप्त करेगे।
DC Generator ka Power Flow Diagram
पावर फ्लो आरेख का उपयोग जनरेटर या मोटर की दक्षता ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
डीसी जेनरेटर के पावर फ्लो आरेख (dc generator power flow diagram) के नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से दिखाया गया है कि प्रारंभ में यांत्रिक शक्ति को एक इनपुट के रूप में कैसे दिया जाता है तथा विद्युत शक्ति में कैसे परिवर्तित किया जाता है, और आउटपुट को विद्युत शक्ति के रूप में कैसे प्राप्त किया जाता है। इसमें घर्षण हानिया, आयरन हानिया और कॉपर हानिया तथा अन्य हानियो को ज्ञात करते है।
सर्वप्रथम यांत्रिक इनपुट शक्ति (mechanical input power) एक प्राइम मूवर के द्वारा दी जाती है। जो मैकेनिकल लॉस होता है उसे घटा दिया जाता है तथा शेष जितनी भी पावर बचती है, यह पावर आर्मेचर पर एक बल लगाती है। इसके बाद इसमें से आयरन हानि (iron loss) भी घटा दिया जाता है। इसके बाद जेनरेटेड पावर (generated power) या इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर (electromechanical power) मिलता है अर्थात यहां यांत्रिक शक्ति के बदले विद्युत शक्ति मिल जाती है।
यह जेनरेटेड पावर Eg × Ia होता है। इसके बाद इसमें से कॉपर लॉस को घटा दिया जाता है। इसके बाद शेष जितना भी पावर होता है वह इलेक्ट्रिकल पावर (electrical power) आउटपुट (output) के रूप में मिल जाता है। जिसे Vt × IL से दर्शाया जाता है।
इस प्रकार, शक्ति प्रवाह आरेख एक अवलोकन है, जो कि ऊर्जा का एक रूप दूसरे रूप में कैसे परिवर्तन होता है तथा परिवर्तन के दौरान कौन–कौन सी हानिया होती है इसकी जानकारी देता है तथा जनरेटर तथा मोटर की दक्षता को कैसे ज्ञात किया जा सकता है इसके बारे में भी बताता है।
DC Generator Power Flow Diagram In Hindi |
डीसी जनरेटर के पावर फ्लो डायग्राम का उपयोग— पावर फ्लो डायग्राम का उपयोग जनरेटर या मोटर की दक्षता ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़ें महत्वपूर्ण टॉपिक—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.