मूल्य ह्रास ज्ञात करना (Depriciation In Hindi)— मूल्य ह्रास को 3 तरह से ज्ञात किया जाता है।
1. सीधी लाइन सेवा (Straight Line Method)— इसमें मूल्य ह्रास को प्रत्येक वर्ष स्थिर मान लिया जाता है अर्थात इस विधि में मूल्य ह्रास (मूल्य/मान) को फिक्स्ड (fixed) मान लिया जाता है।
2. मुल्य ह्रास सन्तुलन विधि (Dimishing Balance Method)— इस विधि से मुल्य ह्रास ज्ञात करने के लिए निम्न सूत्र का प्रयोग किया जाता है।
- जहां— P= उपकरणों का मूल्य
- S= उपयोगी जीवन के बाद कबाड़ मूल्य
- n= उपयोगी जीवन वर्षो में
3. सिंकिंग फंड विधि (Sinking Fund Method)— इस विधि में प्लांट के नाम पर एकाउंट (account) बनाकर मूल्य ह्रास की राशि के बराबर प्रतिवर्ष पैसा जमा करते रहते है।
विद्युत लोड के प्रकार (Type of Electric Load)— विद्युत लोड (Vidhuit load ke prakar) के निम्नलिखित प्रकार होते है। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
1. घरेलू उपभोक्ता का भार (Domestic Load)— घरेलू उपभोक्ता का भार 5kw तक हो सकता है।
- Domestic load
- Up to— 5kw
- Rural— 1kw
- Urban— 3kw
एक डोमेस्टिक लोड (domestic load) का डिमांड फैक्टर (demand factor) हमेशा 100% होता है।
- Demand factor— 100%
- Load factor— 10–12%
- Diversity factor— 1.2–1.3%
2. कॉमर्शियल लोड (Commercial Load)— कॉमर्शियल लोड के अन्तर्गत निम्न लोड आते है। जैसे— विद्युत की सजावट, विज्ञापन, दुकान, कंप्रेशर, पंखा, मेडिकल स्टोर इत्यादि।
- Demand factor— 100%
- Load factor— 25–35%
- Diversity factor— 1.2–1.3%
3. औद्योगिक लोड (Industrial Load)— औद्योगिक लोड में भार को 4 श्रेणीयो में बाटा गया है।
(A) कुटीर उद्योग
(B) लघु उद्योग
(C) मध्यम उद्योग
(D) बड़े उद्योग
1. कुटीर उद्योग (Cottage)—
- Load up to— 5kw
- Demand factor— 55–65%
- Load factor— 30–40%
- Diversity factor— 1.2–1.3%
2. लघु उद्योग (Small Skill)—
- Load up to— 5kw–25kw
- Demand factor— 65–75%
- Load factor— 30–40%
- Diversity factor— 1.3–1.4%
3. मध्यम उद्योग (Medium skill)—
- Load up to— 25kw–100kw
- Demand factor— 65–75%
- Load factor— 50–55%
- Diversity factor— 1.4–1.5%
4. बड़े उद्योग (Large skill)—
- Demand factor— 70–80%
- Load factor— 60–65%
- Diversity factor— 1.5–1.6%
इसे भी पढ़े महत्वपूर्ण टॉपिक
मूल्य ह्रास ज्ञात करना (Depriciation kya hota hai) इससे संबंधित ये जानकारी आप लोगो को कैसी लगी इसके बारे में अपना फीडबैक जरूर दे तथा इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बारे में जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को जरूर फॉलो करे।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.