Learning Objective:–
- Identify the basic hand tools used in the electrical trades.
- Select the essential tools for each specific job.
- Maintain and use these tools safely.
- List factor to consider when purchasing hand tools.
1. कॉम्बेनेशन प्लायर
यह इलैक्ट्रीशियन का मुख्य औजार माना जाता है। कॉम्बेमेशन प्लायर का प्रयोग सामान्यतः तारो को छिलने (इन्सुलेशन हटाने) के लिए किया जाता है। तार को मोड़ने व काटने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।
उपयोग— कॉम्बेमेशन प्लायर का प्रयोग सामान्यतः तारो को छिलने (इन्सुलेशन हटाने), तार को मोड़ने व काटने के लिए किया जाता है।
2. स्क्रू ड्राइवर
एक इलेक्ट्रीशियन के द्वारा स्क्रू ड्राइवर का प्रयोग नट को कसने या खोलने के लिए काम में लिया जाता है। स्क्रू ड्राइवर का चुनाव ब्लैड की लंबाई, टिप की आकृति/मोटाई के आधार पर किया जाता है। यह सबसे छोटा 45mm लंबाई व 3mm व्यास तथा सबसे बड़ा 300mm लंबाई व 10mm व्यास का होता है।
उपयोग— स्क्रू ड्राइवर का उपयोग नट को कसने या खोलने के लिए किया जाता है।
3. वायर गेज
वायर गेज का प्रयोग तार का साइज मापने में करते है। तार का साइज गेज की संख्या से निरूपित होता है। भारत में एसडब्लूजी (SWG– Standard wire gauge) प्रयोग होता है जो 0–36 SWG तक होता है। जिसमे 0 का अर्थ सबसे अधिक मोटा व 36 का अर्थ सबसे कम मोटा होता है।
उपयोग— वायर गेज का उपयोग तार का साइज मापने में करते है।
4. रेती
रेती कटिंग टूल्स (Cutting tools) की क्षेणी में आता है तथा इसमें हार्डनेस (Hardness) का गुण होता है। कटिंग टूल्स में ज्यादातर हाई स्पीड स्टील (High Speed Steel) का प्रयोग किया जाता है। रेती का उपयोग फाइलिंग कार्य के लिए करते है और फाइलिंग के लिए जिस भाग का उपयोग करते है उसे फेस (Face) कहते है।
उपयोग— रेती का उपयोग फाइलिंग कार्य के लिए करते है।
5. हथौड़ा
हथौड़े का प्रयोग रिवेटिंग (reveting) या चादर, मेटल प्लेट या हार्ड वायर (hard wire) को सीधा करने में करते है। हथौड़े का प्रयोग करते समय यह ध्यान रखना चाहिए की उसके फेस (face) पर ग्रीस न लगा हो तथा कार्य के अनुसार उचित वजन के हथौड़े का चयन करना चाहिए।
उपयोग— हथौड़े का प्रयोग रिवेटिंग (reveting) या धातु चादर को सीधा करने में करते है।
6. वायर स्ट्रीपर
वायर स्ट्रीपर का प्रयोग तार या केबिल से इन्सुलेशन (insulation) हटाने के लिए किया जाता है। इससे इन्सुलेशन हटाते समय लगभग 20° का कोण रखा जाता है।
उपयोग— वायर स्ट्रीपर का उपयोग तार का इन्सुलेशन हटाने में किया जाता है।
7. इलैक्ट्रिकल टेप
इलेक्ट्रिकल टेप का उपयोग बिजली के तारों और बिजली का संचालन करने वाली अन्य सामग्रियों को इन्सुलेट करने के लिए किया जाता है । यह कई प्लास्टिक से बना हो सकता है। चुकी इलैक्ट्रिक वायर कई रंगों में उपलब्ध होते है इस कारण इलेक्ट्रिकल टेप भी कई रंग में आते है।
उपयोग:— बिजली के तारों को इन्सुलेट करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
8. ड्रिल मशीन
यह बिजली से चलने वाली एक गन के समान दिखने वाली मशीन होती है। जिसका ज्यादातर उपयोग वायरिंग करते समय दीवाल में छेद करने के लिए करते है।
उपयोग— इसका उपयोग पतली धातु शीटो, दीवार या काष्ठ की वस्तुओं में छेद करने के लिए करते है।
9. लाइन टेस्टर
लाइन टेस्टर स्क्रू ड्राइवर के समान दिखता है। लाइन टेस्टर एक ऐसा डिवाइस है जिससे इलेक्ट्रिक पावर सप्लाई (phase line) फेज लाइन को चेक किया जाता है।
उपयोग— लाइव वायर में फेज लाइन का पता लगाने के लिए किया जाता है।
10. स्पैनर
स्पैनर कई साइजो में उपलब्ध होते है तथा ये एक या दोहरे सिरे वाले होते है। स्पैनर से नटो और बोल्टो को ढीला करने व कसने का काम लिया जाता है।
उपयोग— स्पैनर का उपयोग नट बोल्टो को कसने व ढीला करने में किया जाता है।
11. इलेक्ट्रीशियन चाकू
इलेक्ट्रीशियन चाकू का जो तेज ब्लेड होता है उसका प्रयोग केबल को छिलने के लिए तथा खुरदरे सिरे वाले ब्लेड का प्रयोग तारो के पृष्ठ की सफाई के लिए किया जाता है। इसके ब्लेड का प्रयोग कभी भी तार को काटने के लिए नही करना चाहिए।
उपयोग— केबल का इन्सुलेशन हटाने तथा तार के पृष्ठ की साफ सफाई करने में किया जाता है।
12. चिमटी या पिंसर
चिमटी या पिंसर का साइज इसकी लम्बाई के द्वारा दिया जाता है। पिंसर का कभी भी हथौड़े की तरह प्रयोग नहीं करना चाहिए।
उपयोग— पिंसर का उपयोग काष्ठ (लकड़ी) से कील निकालने में किया जाता है।
13. लोहाकट आरी (हैक्सा)
हैक्सा मजबूत निकिल, पटलित स्टील फ्रेम से बनाया जाता है। फ्रेम को 250mm से 300mm के ब्लेडो के लिए समायोजित किया जा सकता है।
उपयोग— हैक्सा का उपयोग धातुओं को काटने के लिए किया जाता है।
14. माप स्टील टेप
माप टेप पतले स्टील ब्लेड का बना होता है जिसपर विमाए अंकित होती है। वायरिंग करते समय या सामान्य मापयंत्रो की विमाओं को मापने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
उपयोग— वायरिंग के दौरान मापन करने में इसका प्रयोग किया जाता है।
15. छैनी
छैनी लोहा काटने या जॉब की सतह से अतिरिक्त धातु को हटाने के काम आता है। छैनी के कार्य करने की प्रक्रिया को चिपिंग (chipping) कहा जाता है। छैनी के द्वारा किसी मेटल को काटना चिपिंग या कटिंग कहलाता है।
उपयोग— छैनी के द्वारा जॉब की सतह से अतिरिक्त धातु को हटाया जाता है।
Prepared By
PAWAN SINGH
CITS ELECTRICIANN STUDENT 2022-23
STATE STAFF TRAINING AND RESEARCH CENTER ITOT LUCKNOW
THANK YOU...!
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.