सुरक्षा संकेत (Safety Signs)
कारखानों, फैक्टरियों में प्रशिक्षण काल के दौरान कारीगरों को कारखानों में सुरक्षा की दृष्टि से उठाए गए विभिन्न नियमो तथा उपायों की जानकारी दी जाती है। मशीनों पर या स्टोर आदि की दीवारों पर विभिन्न निर्देश संकेत (Symbols) के रूप में लगाए जाते है या लिखे होते है जिससे की उस स्थान पर कार्य करने से पूर्व या उस स्थान में प्रवेश करने से पूर्व कुछ विशिष्ट सुरक्षा उपकरणों या नियमों का पालन किया जाए ये संकेत व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान में रख कर बनाए जाते है जिसे सुरक्षा संकेत या चिन्ह कहते है।
सुरक्षा चिन्ह क्या होता है? (Safety signs in hindi) or (Safety definition in hindi)— किसी निर्माण स्थल या किसी स्थान पर किसी विशेष चित्र के द्वारा किसी चीज या किसी खतरे की जानकारी चित्र के माध्यम से देना सुरक्षा संकेत (protection symbol) कहलाता है।
सुरक्षा संकेत के प्रकार (Type of safety signs)— सुरक्षा सूचना चिन्ह को चार भागों में बांटा गया है। इनकी पहचान आकार तथा रंग से की जाती है।
1. निषेधात्मक संकेत
2. अनिवार्य संकेत
3. चेतावनी संकेत
4. सूचनात्मक संकेत
सुरक्षा संकेत के चारो प्रकार के बारे मे विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है।
1. निषेधात्मक संकेत (Prohibition Signs in hindi)— निषेधात्मक संकेत वृत्ताकार आकार में लाल रंग के बार्डर तथा लाल क्रास बार और सफेद बैक ग्राउंड (white background) पर काली आकृति के द्वारा बनाए जाते है। निषेधात्मक संकेत के द्वारा किसी कार्य को न करने का संकेत किया जाता है या कार्य करने से मना किया जाता है। निषेधात्मक संकेत के द्वारा किसी कार्य को करने से मना किया जाता है।
जैसे— दौड़े नही (do not run), धूम्रपान न करे (no smoking), आग से सावधान (beware of fire) इत्यादि।
2. अनिवार्य संकेत (Mandatory Signs in hindi)— अनिवार्य संकेत को सकारात्मक संकेत भी कहते है। अनिवार्य संकेत वृताकार आकृति में नीली पृष्ठभूमि (blue background) पर सफेद संकेत के द्वारा बनाए जाते है। इन संकेतों के द्वारा कारीगरों को सुरक्षात्मक निर्देश दिए जाते है। ये संकेत बताते है की क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
जैसे— सर पर हेलमेट पहने (wear head protection), आंखो पर चश्मा लगाए (wear eye protection), कान की सुरक्षा पहनें (wear ear protection), पांव में जूते पहने (wear foot protection), दस्ताने पहने (wear hand protection), हाथ धोए (wash hands) इत्यादि।
3. चेतावनी संकेत (Warning Signs in hindi)— चेतावनी संकेत त्रिभुजाकार आकृति में पीली पृष्ठभूमि (yellow background) पर काले रंग के चित्र के द्वारा बनाए जाते है। इस प्रकार के संकेत के द्वारा चेतावनी दी जाती है।
जैसे— आग का खतरा (risk of fire), विद्युत झटके का खतरा (risk of electric shock), लेजर बीम का खतरा (risk of laser beam), ओवरहेड लोड (overhead load) इत्यादि।
4. सूचनात्मक संकेत (Informational Signs in hindi)— सूचनात्मक संकेत या सूचना संकेत वर्गाकार या आयताकार आकृति में होते है। सूचनात्मक संकेत को हरी पृष्ठभूमि (green background) पर सफेद रंग की आकृति द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। इस प्रकार के संकेत के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सूचनाएं दी जाती है।
जैसे— फर्स्ट एड बॉक्स यहां उपलब्ध है (first aid box available here), आपदा द्वार की दिशा (exit gate), प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (first aid centre) इत्यादि।
सुरक्षा संकेत का महत्व (Importance of safety signs)— सुरक्षा संकेत के माध्यम से हमे किसी भी तरह की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
जैसे— यदि कही बिजली का खतरा है तो वहा बने संकेत को देख कर व्यक्ति आसानी से समझ सकता है। तथा सुरक्षा संकेत बने होने की वजह से बोर्ड पर लिखने की आवश्यकता नहीं होती है व्यक्ति मात्र संकेत (signs) से ही समझ जाता है इस तरह से एक बोर्ड पर कई संकेत बन सकते है तथा देखने में भी अच्छा लगता है।
सेफ्टी साइन से सम्बन्धित प्रश्न (Safety signs related questions in hindi)— सुरक्षा संकेत से सम्बन्धित कैसे प्रश्न पूछे जाते है इसके बारे में जानकारी के लिए यहां नीचे कुछ प्रश्न और उनका उत्तर दिया गया है।
प्रश्न— लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रॉस पट्टी किस प्रकार के सुरक्षा संकेत में बनाई जाती है?
(A) निषेधात्मक संकेत
(B) सकारात्मक संकेत
(C) सचेतक संकेत
(D) सूचनात्मक संकेत
उत्तर— निषेधात्मक संकेत
प्रश्न— चेतावनी संकेत की आकृति कैसी होती है?
(A) आयताकार
(B) वर्गाकार
(C) वर्गाकार
(D) त्रिभुजाकार
उत्तर— त्रिभुजाकार
प्रश्न— धूम्रपान निषेध किस प्रकार का सुरक्षा संकेत है?
(A) अनिवार्य संकेत
(B) चेतावनी संकेत
(C) सूचनात्मक संकेत
(D) निषेधात्मक संकेत
उत्तर— निषेधात्मक संकेत
प्रश्न— सूचनात्मक संकेत का बैकग्राउंड का रंग (background colour) कैसा होता है?
(A) पीला
(B) नीला
(C) हरा
(D) सफेद
उत्तर— हरा
प्रश्न— चेतावनी संकेत में संकेत बताने के लिए जो चित्र बनाए जाते है उस चित्र का रंग कैसा होता है?
(A) पीला
(B) काला
(C) हरा
(D) नीला
उत्तर— काला
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.