विद्युत धारा की परिभाषा (Definiation of Electric Current)— "इलेक्ट्रॉन्स के प्रवाह (flow of electrons) को विद्युत धारा (electric current) कहा जाता है।"
या
"आवेश प्रवाह की दर (rate of charge flow) को विद्युत धारा (electric current) कहा जाता है।"
प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्युत धारा को आजकल "वर्तमान" भी लिखा जा रहा है तो इस बात का ध्यान रखेंगे क्योंकि बहुत बड़ा कन्फ्यूजन होता है आप से पूछ लिया जाता है कि वर्तमान की इकाई क्या है? या वर्तमान की परिभाषा क्या है और प्रश्न का उत्तर आते हुए भी नहीं हो पाता है क्योंकि हमें पता ही नहीं होता है कि विद्युत धारा को ही "वर्तमान" कहा जा रहा है।
विद्युत धारा का प्रतीक (Symbol) और मात्रक (Unit)— विद्युत धारा का प्रतीक "I" होता है तथा मात्रक एम्पीयर (A) होता है। विद्युत धारा का एक अन्य मात्रक कुलाम प्रति सेकेंड (coloumb/second) होता है।
कुलाम प्रति सेकेंड के अनुसार विद्युत धारा का सूत्र— कुलाम प्रति सेकेंड के अनुसार विद्युत धारा का निम्नलिखित सूत्र होता है–
विद्युत धारा= प्रवाहित किया गया आवेश/आवेश प्रवाह में लिया गया समय
या
विद्युत धारा=आवेश/समय या I=Q/t या Q=It या t= Q/I
धारा कितनी है इसका पता कैसे करेंगे— चालक में से प्रवाहित इलेक्ट्रॉन्स की संख्या धारा का मान निर्धारित करता है।
चालक के अनुप्रस्थ क्षेत्रफल (cross section) में से प्रति सेकेंड प्रवाहित इलेक्ट्रॉन की संख्या ही विद्युत धारा है।
1 कुलाम का आवेश, 1 सेकेंड समय में प्रवाहित हो तब धारा= 1A
इलेक्ट्रॉन पर आवेश=1.6×10^–19= 1 इलेक्ट्रॉन्स
इसलिए 1 कुलाम= 1/1.6×10^–19 इलेक्ट्रॉन्स
या 1 कुलाम= 0.625×10^19 इलेक्ट्रॉन्स
या 1 कुलाम= 6.25×10^18 इलेक्ट्रॉन्स
Charge of electrons |
अतः प्रति सेकेंड प्रवाहित इलेक्ट्रॉन= 6.25×10^18
"चालक के अनुप्रस्थ क्षेत्रफल (cross section) में से प्रति सेकेंड प्रवाहित इलेक्ट्रॉन 6.25×10^18 हो तब धारा 1A होती है।"
धारा का प्रवाह कब होता है? या धारा प्रवाह का कारण— दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर अर्थात दो बिन्दुओं के बीच विभव में अन्तर या आवेश में अन्तर के कारण धारा का प्रवाह होता है। विभव में अन्तर इलेक्ट्रॉन्स के कारण आता है। इलेक्ट्रॉन उच्च से निम्न की ओर गति करते हैं। करंट का फ्लो इलेक्ट्रोनो के विपरित होता है। चुकी इलेक्ट्रॉन के पास नेगेटिव आवेश (negative charge) होता है। इसलिए जहा इलेक्ट्रॉन की अधिकता होती है उसे नेगेटिव माना जाता है तथा जहा इलेक्ट्रॉन की कमी होती हैं उसे पॉजिटिव। माना जाता है।
धारा प्रवाह का कारण क्या है?— धारा प्रवाह पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों आयान के कारण होता है।
चूकी इलेक्ट्रॉन नेगेटिव से पॉजिटिव की ओर प्रवाहित होता है अतः धारा प्रवाह पॉजिटिव से नेगेटिव की ओर होता है। किसी इलेक्ट्रोलाइट्स में धारा प्रवाह का कारण पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों आयान होते है।
विद्युत धारा की गति कितनी होती है?— विद्युत धारा की गति 3×10^8 मीटर/सेकेंड या 3×10^10 सेंटीमीटर/सेकेंड या 3×10^5 किलोमीटर/सेकेंड होती हैं।
Speed of electric current |
विद्युत झटका (Electric Shock) की गंभीरता किस बात पर निर्भर करती हैं?— विद्युत झटका (Electric Shock) की गंभीरता निम्नलिखित बात पर निर्भर करता है—
1. धारा का मान (Value of current)— विद्युत धारा का मान या तीव्रता कितनी थी।
2. समय (Value of time)— विद्युत धारा की मात्रा कितने समय तक व्यक्ति के शरीर में से प्रवाहित होती रही।
3. वोल्टेज (Voltage)— करंट कितनी वोल्टेज की थी।
विद्युत धारा के प्रभाव— विद्युत धारा के प्रभाव या विद्युत धारा का उपयोग निम्न प्रकार से किया जा सकता है।
1. तापीय प्रभाव या उष्मीय प्रभाव (thermal effect) H=I².R.T
2. चुम्बकीय प्रभाव (magnetic effect)
3. रासायनिक प्रभाव (chemical effect)
4. गैस आयनीकरण प्रभाव (gas ionisation effect)
5. किरण प्रभाव (rays effect)
विद्युत धारा के प्रकार— विद्युत धारा दो प्रकार की होती है।
1. स्थैतिक विद्युत (static electricity)— स्थैतिक विद्युत केवल घर्षण से उत्पन्न होती है
2. गतिज विद्युत या चल विद्युत (dynamic electricity)— गतिज विद्युत दो तरह से उत्पन्न होती है। एक तो विद्युत चुम्बकीय प्रभाव से जैसे जेनरेटर, मोटर, ट्रांसफार्मर और दूसरी रासायनिक प्रभाव से जैसे सेल, बैटरी इत्यादि।
गतिज विद्युत के दो प्रकार होते है–
1. प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current or AC)— प्रत्यावर्ती धारा में मान और दिशा समय के साथ लगातार परिवर्तित होती रहती है।
2. दिष्ट धारा (Direct Current or DC)— दिष्ट धारा में मान तो बदल जाता है लेकिन दिशा हमेशा नियत रहती है।
विद्युत धारा का मापन कैसे करते है?— विद्युत धारा का मापन अमीटर (ameter) से करते है तथा विद्युत धारा को डिटेक्ट (detect) गैल्वानोमीटर से करते है।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.