विद्युत आघात
विद्युत आघात (electric shock) की गम्भीरता शरीर में प्रवाहित धारा की मात्रा (value of current), सम्पर्क समय अवधि (value of time) और वोल्टेज स्तर (voltage level) पर निर्भर करता है। इसके अलावा विद्युत आघात (vidhuit aaghat) का प्रभाव कितना होगा निम्न कारकों पर भी निर्भर करता है।
1. व्यक्ति की आयु कितनी थी।
2. शरीर का प्रतिरोध कितना था (body resistance)।
3. व्यक्ति रोधित जूता (insulated shoes) पहना था या व्यक्ति के जूते भीगे थे या व्यक्ति बिना जूते के था।
4. मौसमी स्थति कैसी थी।
5. फर्श भीगा था या शुष्क था।
Electric Shock |
विद्युत आघात से पीड़ित व्यक्ति के यदि पास में ही चिकित्सा है तो तुरंत उपचार शुरू करना चाहिए और इसके बाद में आपात कालीन उपचार देना चाहिए। यदि आप अकेले है तो तुरंत उपचार आरम्भ करना चाहिए और यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की व्यक्ति अभी भी विद्युत संपर्क में तो नहीं है न।
विद्युत आघात के प्रभाव (Effect of electric shock)— यदि विद्युत धारा का आघात बहुत कम है तो इससे केवल झनझनाहट का अनुभव हो सकता है तथा हो सकता है की व्यक्ति का संतुलन बिगड़ जाए तथा वह जमीन पर गिर जाए।
विद्युत धारा का स्तर अधिक होने पर विद्युत आघात के संपर्क में आए व्यक्ति के शरीर की चमड़ी जलने और तुरंत मृत्यु होने की संभावना भी हो सकती है।
विद्युत आघात का उपचार कैसे करे (Treatment of electric shock)— विद्युत आघात में आए व्यक्ति को तुरन्त उपचार देना चाहिए। सबसे पहले यह चेक करना चाहिए की व्यक्ति की सांस चल रही है या नही यदि व्यक्ति चेतन की अवस्था में तो तुरन्त कृत्रिम श्वास क्रियाविधि के द्वारा सांस देकर व्यक्ति को होश में लाने का प्रयत्न करना चाहिए।
पीड़ित व्यक्ति के घाव की जांच करनी चाहिए तथा धाव के आधार पर व्यक्ति को कृत्रिम सांस देने की उपयुक्त विधि का चयन करना चाहिए।
छाती अथवा पेट पर चोट या जलन की स्थिति में मुंह से मुंह में सांस देने की विधि का प्रयोग करना चाहिए तथा पीठ पर चोट या जलन हो तो ऐसी स्थिति में नेल्सन विधि का उपयोग करना चाहिए और यदि विद्युत आघात में आए व्यक्ति का मुंह बंद हो तो स्कॉफर या होल्गन–नेल्सन विधि का प्रयोग करना चाहिए।
विद्युत घावों के लिए चिकित्सा (Treatment for electricial burn)— विद्युत धारा जब शरीर में से होकर प्रवाहित करती है तो हो सकता है की विद्युत आघात के साथ व्यक्ति का शरीर भी जल जाए। विद्युत धारा से जलना और भी पीड़ादायक होता है। ऐसी स्थिति में उपचार के लिए डॉक्टर को तुरंत बुलाना चाहिए।
अत्यधिक रक्तस्राव हो तो क्या करे (Severe bleeding)— किसी भी घाव विशेष कर कलाई हाथ अथवा अंगुलियों से यदि अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए तथा कुशल और अनुभवी व्यक्तियों को दिखाना चाहिए। रक्तस्राव को रोकने और संक्रमण न हो इसके लिए घावों पर दाब देना स्वयं में सर्वोत्तम प्राथमिक चिकित्सा उपाय है।
विद्युत आघात के संपर्क में आए व्यक्ति के लिए तुरंत करने वाले कार्य (Immediate action)— रक्तस्राव की अवस्था में सदैव पीड़ित व्यक्ति को लिटा देना चाहिए और उसे आराम करने देना चाहिए।
यदि संभव हो तो पीड़ित व्यक्ति के घायल शरीर को ऊपर उठाना चाहिए। घाव पर दबाव बना कर रखना चाहिए तथा तुरंत सहायता बुलाना चाहिए।
गहन रक्तस्राव को कैसे नियंत्रित करना चाहिए (Control severe bleeding)— घाव के किनारों को एक साथ ऐंठना चाहिए तथा रक्तस्राव को रोकने के लिए दाब आरोपित करना चाहिए। जब रक्तस्राव रुक जाए तो घाव पर ड्रेसिंग करके किसी मुलायम कपड़े से ढक देना चाहिए।
बड़ा घाव होने की स्थिति में क्या करे (Large Wound)— एक स्वच्छ पैड लगाना चाहिए (व्यक्तिगत ड्रेसिंग को वरीयता देना चाहिए) और मजबूती से पट्टी को घाव के स्थान पर बांध देना चाहिए यदि रक्तस्राव अधिक है तो एक से अधिक पट्टी का उपयोग करना चाहिए।
विद्युत आघात से सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर—
प्रश्न— पीड़ित के रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है?
(A) चोट लगे हुए भाग को ड्रेसिंग करना
(B) चोट लगे हुए भाग पर दबाव डालना
(C) मलहम लगाना
(D) चोट लगे हुए भाग को ऊपर रखना
उत्तर– चोट लगे हुए भाग पर दबाव डालना
प्रश्न— पीड़ित को बचाने हेतु क्या तात्कालिक कदम उठाना चाहिए यदि वह अभी भी विद्युत शक्ति स्रोत के संपर्क में है?
(A) हाथों द्वारा खींचे या धक्का दें
(B) अपने प्रधाकारी को विद्युत झटके के बारे में जानकारी दें
(C) संयोजको को अलग करके शक्ति आपूर्ति को बंद कर देना चाहिए
(D) किसी को उस व्यक्ति को छुड़ाने हेतु बुलाएं
उत्तर– संयोजको को अलग करके शक्ति आपूर्ति को बंद कर देना चाहिए
प्रश्न— विद्युत झटके की गम्भीरता किस बात पर निर्भर करती है?
(A) विद्युत धारा की मात्रा
(B) वोल्टेज
(C) समय अवधि
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— उपयुक्त सभी
विद्युत आघात क्या है? (Vidhuit aaghat kya hai)— विद्युत आघात के बारे में ये आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा इसके बारे में हमे जरूर बताएं तथा इसी तरह के आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की जानकारी के लिए इस ब्लॉग को जरूर फॉलो करे।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.