प्राथमिक उपचार का ABC नियम
प्राथमिक उपचार (ABC of first aid) में जो प्रथम कदम उठाया जाता है उसे 'ABC' कहा जाता है।
प्राथमिक उपचार में ABC का अर्थ— प्राथमिक उपचार के दौरान 3 कदम उठाया जाता है जिसे शॉर्ट में एबीसी कहा जाता है। प्राथमिक उपचार में वर्णमाला (alphabet/एल्फाबेट) ABC का अर्थ (ABC ka arth) निम्नलिखित होता है।
- A का अर्थ होता है— Airway (एयरवे) अर्थात वायुमार्ग या हवा नली
- B का अर्थ होता है— Breathing (ब्रीथिंग) अर्थात श्वसन प्रक्रिया या सांस लेना
- C का अर्थ होता है— Circulation (सर्कुलेशन) अर्थात परिसंचरण या रक्त संचार की जांच
यहां Airway, Breathing और Circulation के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है इसलिए इन शब्दों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
1. वायुमार्ग (Airway)— प्राथमिक उपचार के दौरान वायुमार्ग को निश्चित कर लेना चाहिए की यह रोगी का सही है की नही अर्थात रोगी व्यक्ति सही से सांस ले पा रहा है या नहीं? रोगी को सांस लेने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है न? रोगी के आस–पास ज्यादा भीड़ इकट्ठा नही होने देना चाहिए। ध्यान देना चाहिए कि रोगी का वायुमार्ग साफ हो। आपातकाल के आशंका अनुसार परिस्थिति को समझ लेना चाहिए यह भी एक कारण हो सकता है।
2. श्वसन (Breathing)— प्राथमिक उपचार के दौरान यह जांच करना चाहिए कि व्यक्ति की सांस चल रही है या नहीं? क्योंकि यदि श्वसन क्रिया रुक गई तो पीड़ित व्यक्ति के जल्द ही मृत होने की संभावना होती है। व्यक्ति को तुरन्त श्वसन क्रिया में सहयोग करना चाहिए ताकि अगली क्रिया (जीवन बचाने की क्रिया) को पूरा किया जा सके।
3. परिसंचरण (Circulation)— प्राथमिक उपचार के दौरान रक्त संचार की जांच करनी चाहिए की व्यक्ति का रक्त संचार आसानी से हो रहा है या नही क्योंकि रक्त संचार के द्वारा ही व्यक्ति जीवित रहता है इसलिए प्राथमिक उपचार कर्ता को रक्त परिसंचरण की जांच अवश्य ही करनी चाहिए।
प्राथमिक उपचार का एबीसी (ABC) क्या है? (Prathmik upchar ka abc kya hai)— इस आर्टिकल मे प्राथमिक उपचार के ABC नियम के बारे में बताया गया है। आईटीआई इलेक्ट्रिशियन (iti electrician) आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे– इसरो, डीएमआरसी, राजस्थान टेक्निकल हेल्पर, डीआरडीओ, एनसीएल, एनएफएल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में इस टॉपिक से भी प्रश्न पूछे जाते है इस टॉपिक पर आधारित प्रश्न कैसे पूछे जाते है इसका विवरण नीचे दिया है।
1. प्रश्न— प्राथमिक उपचार के नियम ABC में 'C' का क्या अर्थ होता है?
(A) सर्कुलेशन (Circulation)
(B) कार्डियो (Cardio)
(C) कंपोजीट (Composit)
(D) कंडीशन (Condition)
उत्तर— सर्कुलेशन (Circulation)
2. प्रश्न— प्राथमिक उपचार के नियम ABC में 'A' का क्या अर्थ होता है?
(A) एंड्रॉयड (Android)
(B) एड (Aid)
(C) अवॉइड (Avoid)
(D) वायुमार्ग (Airway)
उत्तर— वायुमार्ग (Airway)
3. प्रश्न— प्राथमिक उपचार के नियम ABC में 'B' क्या इंगित करता है?
(A) ब्रेक (Break)
(B) बाइपोलर (Bipolar)
(C) श्वसन (Breathing)
(D) बंचेज (Bunches)
उत्तर— श्वसन (Breathing)
इसे भी पढ़ें—
ABC का नियम (ABC ka niyam)— इस आर्टिकल मे प्राथमिक उपचार के एबीसी (ABC) नियम के बारे में बताया गया है साथ ही इस आर्टिकल से कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं इसके बारे में भी बताया गया है। दोस्तो इसी तरह के आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सम्बंधित नोट्स व बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए आप हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे और अगर आप का इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सुझाव हो तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताए धन्यवाद।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.