इंटीग्रेटेड सर्किट या आईसी (I.C)
आईसी (I.C) क्या होता है (I.C kya hota hai)— आईसी (I.C) का पूरा नाम "इंटीग्रेटेड सर्किट" (intergrated circuit) होता है। एक इंटीग्रेटेड सर्किट पर सम्पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स परिपथ होता है जिसमे सक्रिय और निष्क्रिय घटकों (active and passive components) को एक ही सिलिकॉन क्रिस्टल की चिप (single silicon crystal chip/सिंगल सिलिकॉन क्रिस्टल चिप) पर बनाया जाता है। सिलिकॉन चिप का आकार 50×50 मिल्स (mils) होता है। आईसी कई प्रकार के होते है।
I.C In Hindi |
इंटीग्रेटेड सर्किट के प्रकार (Type of Intergrated Circuit or I.C In Hindi)— इंटीग्रेटेड सर्किट का वर्गीकरण कई प्रकार से किया जाता है जिनका वर्णन नीचे किया गया है।
1. इंटीग्रेटेड सर्किट को बनाने में प्रयोग में लाई गई विधियों के आधार पर (Based On Methods Of Fabrications)— इंटीग्रेटेड सर्किट को बनाने में प्रयोग में लाई गई विधियों के आधार पर आईसी निम्न प्रकार का होता है।
(A) मोनोलिथिक आईसी (Monolithic Intergrated Circuit or I.C)— मोनोलिथिक (Monolithik) शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है। मोनो (mono) का अर्थ होता है 'एक' तथा लिथिक (lithic) का अर्थ 'पत्थर' (stone/स्टोन) होता है। मोनोलिथिक आईसी में केवल एक सिलिकॉन का वेफर (silicon wafer) अर्थात पतली परत लेकर उस पर पूरा परिपथ बनाया जाता है।
(B) थिन फिल्म आईसी (Thin Film Intergrated Circuit or I.C)— थिन फिल्म आईसी में बहुत ही पतला सबस्ट्रेट (substrate) लेकर उस पर प्रतिरोधक व संधारित्र हेतु उपयुक्त पदार्थ की सतह बनाई जाती है। थिन फिल्म आईसी पर ट्रांजिस्टर (transistor) नही बनाए जाते है इसलिए इस आईसी का प्रयोग नही किया जाता है।
(C) थिक फिल्म आईसी (Thick Film Intergrated Circuit or I.C)— थिक फिल्म आईसी भी थिन फिल्म (thin film i.c) की भांति बनाई जाती है लेकिन थिक फिल्म आईसी की मोटाई थिन फिल्म आईसी की अपेक्षा अधिक होती है। थिक फिल्म आईसी का उपयोग भी बहुत कम किया जाता है।
(D) हाइब्रिड आईसी (Hybrid Intergrated Circuit or I.C)— हाइब्रिड का अर्थ होता है "मिला जुला" अर्थात हाइब्रिड आईसी मोनोलीथिक आईसी और थिन फिल्म आईसी का मिला जुला रूप होता है। अर्थात हाइब्रिड आईसी को मोनोलीथिक आईसी और थिन फिल्म आईसी को सम्मलित करके बनाया जाता है।
2. कार्य करने की प्रणाली के आधार पर (Based On Mode Of Operation)— कार्य करने की प्रणाली के आधार पर आईसी निम्न प्रकार की होती है।
(A) रेखीय आईसी (Linear Intergrated Circuit or I.C)— रेखीय आईसी का आउटपुट (output) इनके इनपुट (input) के समानुपाती (proportional) होती है। अर्थात इनपुट वोल्टेज का स्तर परिवर्तित होने पर आउटपुट वोल्टेज का स्तर भी उसी के अनुसार परिवर्तित हो जाता है। रेखीय आईसी के उपयोग निम्नलिखित है।
- वीडियो प्रवर्धको में (video amplifier)।
- मॉड्यूलेटर में (modulator) और वोल्टेज रेगुलेटर में (voltage regulator)
- आडियो आवृत्ति व रेडियो आवृत्ति प्रवर्धकों (amplifier) में।
- डीसी प्रवर्धको में (dc amplifier)।
(B) अरेखीय या डिजिटल आईसी (Non-Linear or Digital Intergrated Circuit or I.C)— डिजिटल आईसी में इनपुट तथा आउटपुट की 2 अवस्थाएं उच्च तथा निम्न (high & low) होती है।
डिजिटल आईसी का उपयोग निम्न स्थानों पर किया जाता है।
- लॉजिक परिपथ (logic circuit) में।
- कंप्यूटर में (computer)।
- मेमोरी (memory) और कैलकुलेटर (calculator) इत्यादि में।
इंटीग्रेटेड सर्किट या आईसी के लाभ (Advantage of I.C In Hindi)— इंटीग्रेटेड सर्किट के लाभ की जानकारी नीचे दी गई है।
1. आईसी सस्ता होता है (Low Cost)— आईसी को बनाने में बैच प्रोसेसिंग (batch processing) विधि का प्रयोग किया जाता है जिससे एक ही प्रकार की आईसी (I.C) को लाखो की संख्या में एक साथ बनाया जा सकता है। जिससे यह लाभ होता है की महंगे उपकरणों में आईसी के प्रयोग होने के बावजूद भी इसका मूल्य बहुत कम होता है।
2. छोटा आकार (Small Size)— आईसी का आकार छोटा होता है। यदि इलेक्ट्रॉनिक्स परिपथ बनाने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स घटकों (electronics components) को अलग–अलग लेकर सोल्डरिंग विधि द्वारा जोड़े तो आकार बहुत बड़ा हो जायेगा इसलिए आईसी टेक्नोलॉजी (technology) द्वारा बहुत बड़े परिपथो को भी छोटी सी सिलिकॉन चिप पर बनाया जा सकता है। इससे यह लाभ होता है की उपकरण का आकार आईसी के प्रयोग से छोटा हो जाता है।
3. उच्च विश्वनीयता (High Reliability)— आईसी में सभी घटक एक साथ बनाए जाते है तथा सोल्डरिंग नही की जाती है अतः इन परिपथों की विश्वसनीयता बहुत अधिक होती है। आईसी के खराब होने की संभावना बहुत कम होती है।
4. बेहतर निष्पादन (Improved Performance)— आईसी टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार होने से तथा नई विधियों की खोज होने से आईसी के परफॉर्मेंस (performance) में लगातार सुधार होता रहता है।
5. कम विद्युत ऊर्जा का व्यय (Low Power Consumption)— प्राचीन समय के कम्प्यूटर का आकार बहुत बड़ा होता था आकार बड़ा और स्विचिंग के कारण उनमें बहुत अधिक ऊर्जा व्यय होता था परन्तु आज कल जो आईसी प्रयोग हो रही है इनका आकार छोटा होता है तथा तथा इनमे पैरासिटिक कैपेसिटेंस (parasitic capacitance) भी बहुत कम होता है इसलिए इनमे ऊर्जा व्यय बहुत कम होता है।
6. उच्च गति (High Speed)— आईसी के प्रयोग से उपकरण की गति बढ़ जाती है। आईसी के छोटे आकार व कम पैरासिटिक धारिता के कारण वर्तमान सिस्टम की गति में बहुत सुधार आया है।
7. अधिक ताप परास पर कार्य करने की क्षमता (Better Temperature Range)— आईसी के ताप सहन करने की रेंज बहुत अधिक होती है आईसी उच्च तापमान का सहन कर सकती है तथा उच्च ताप होने के बावजूद बिना किसी बाधा के कार्य करती रहती है।
8. सुविधाजनक प्रतिस्थापन (Convenient Replacement)— आईसी का आसानी से प्रतिस्थापन (replacement) किया जा सकता है।
9. घटकों की सही मैचिंग (Better Matching Of Components)— आईसी की मदद से घटकों की सही मैचिंग किया जा सकता है।
10. विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण में प्रयोग (Use In Electronics Equipment)— आईसी का आकार छोटा होने के कारण इनका प्रयोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पर्सनल कम्प्यूटर, माइक्रो कम्प्यूटर पर आधारित, प्रिंटर, इंडस्ट्रियल रोबोट, ऑटोमोबाइल, कपड़े सिलने की मशीन, वीडियो गेम, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ताला, कैलकुलेटर, टीवी, टेपरिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण इत्यादि में व्यापक रूप से किया जाता है।
इसे भी पढ़ें—
I.C पर आधारित प्रश्न और उत्तर—
प्रश्न— I.C (आईसी) बनाने में किसका प्रयोग होता है?
(A) जर्मेनियम का
(B) सिलिकॉन का
(C) कॉपर का
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
प्रश्न— I.C का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Intergrated Communication (इंटीग्रेटेड कम्यूनिकेशन)
(B) Intergrated Controller (इंटीग्रेटेड कंट्रोलर)
(C) Imerging Circuit (इमर्जिंग सर्किट)
(D) Intergrated Circuit (इंटीग्रेटेड सर्किट)
उत्तर— D
आईसी क्या है (What is I.C)— आईसी से सम्बन्धित ये आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा इसके बारे मे हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह आईटीआई इलेक्ट्रिशियन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर आधारित नोट्स व बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग वेबसाइट को जरूर फॉलो करें।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.