व्यावसायिक स्वास्थ्य जोखिम तथा सुरक्षा
इस आर्टिकल मे व्यावसायिक स्वास्थ्य जोखिम तथा सुरक्षा के बारे मे जानकारी दिया गया है। इस आर्टिकल मे सुरक्षा और व्यावसायिक स्वास्थ्य जोखिम के बारे मे चर्चा किया गया है।
Occupational Health Hazard And Safety |
सुरक्षा (Safety)— सुरक्षा का मतलब स्वतंत्रता अथवा कष्ट, जोखिम, खतरा, दुर्घटना से बचाव करना होता है। दुर्घटना किसी भी समय किसी भी स्थान पर हो सकता है इसलिए विभिन्न प्रकार के खतरो के बारे मे जानकारी होना आवश्यक है।
व्यावसायिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा (Occupational Health And Safety)— व्यावसायिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह संगठन की प्रभावशीलता में एक निर्णायक कारक होता है।
यह एक दुर्घटना मुक्त औद्योगिक परिवेश सुनिश्चित करता है तथा उन सभी सहकर्मियों की पारिवारिक सदस्यों, कर्मचारियों, लेखाप्रबंधक पास के समुदाय और दूसरे सदस्यों जो भी प्रभावित हुए कार्यक्षेत्र वातावरण में उनकी रक्षा करता है।
यह कई क्षेत्रों में सम्पर्क भी बनाए रखते है जैसे व्यवसायिक ओषधि, व्यवसायिक या औद्योगिक स्वास्थ्य विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा इंजीनियरिंग इत्यादि।
व्यावसायिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा की आवश्यकता क्यों है?— किसी कम्पनी या कार्यशाला स्थल पर बिना किसी बाधा के कार्य चलता रहे इसके लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
बिना किसी बाधा के कार्य चलता रहे इसके लिए दुर्घटना मुक्त औद्योगिक वातावरण सुनिश्चित करना चाहिए। कर्मचारियों के सुरक्षा और कल्याण का खास ध्यान देना चाहिए तथा कर्मचारियों के मनोबल को प्रोत्साहित करना चाहिए।
कार्य सम्बन्धी दुर्घटना और बीमारी की संभावना को कम करने में।
व्यावसायिक स्वास्थ्य विज्ञान (Occupational Hygiene)— व्यावसायिक स्वास्थ्य विज्ञान में पूर्वानुमान, पहचान, मूल्यांकन और कार्यस्थल पर खतरे पर नियंत्रण की जानकारी देना है।
व्यावसायिक जोखिम अथवा खतरे (Occupational Hazards)— व्यावसायिक जोखिम अथवा खतरे कई प्रकार से हो सकते है यह परिस्थिति और कार्यस्थल या स्थान पर निर्भर करता है
व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरो के प्रकार (Types Of Occupational Health Hazards)— व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरो के प्रकार निम्नलिखित है–
1. शारीरिक खतरा (Physical Hazards)— शारीरिक खतरा निम्न कारकों से होता है।
- शोर
- गर्म अथवा ठंडा
- वाइब्रेशन
- सजावट
- रेडिएशन (आयनीकरण)
2. केमिकल खतरा (Chemical Hazards)— केमिकल खतरे के अन्तर्गत निम्न खतरे आते है।
- ज्वलनशील
- विस्फोटक
- विषाक्त
- क्षयकारी
- रेडियोधर्मी
3. जीवविज्ञान सम्बंधी खतरा (Biological Hazards)— जीवविज्ञान सम्बंधी खतरा निम्नलिखित प्रकार का हो सकता है। कोरॉना वायरस भी जीवविज्ञान सम्बंधी खतरा के अन्तर्गत ही आयेगा।
- बैक्टीरिया
- वायरस
- फूंगी
- प्लाट पेस्ट
- इन्फेक्शन
4. शारीरिक विज्ञान सम्बंधित खतरा (Physiological Hazards)— शारीरिक विज्ञान सम्बंधित खतरा निम्न प्रकार का होता है।
- बढ़ती आयु
- सेक्स
- बीमारी
- बुखार
- थकावट
5. मनोवैज्ञानिक खतरा (Psychological Hazards)— मनोवैज्ञानिक खतरा निम्न प्रकार से बाटा जा सकता है।
- गलत प्रवृति
- धूम्रपान
- अल्कोहलिक
- अप्रशिक्षित
- खराब तौर तरीके जैसे– अनुपस्थिति, अवज्ञा, आक्रमक बर्ताव
- दुर्घटना प्रवृति
- भावात्मक उत्तेजना जैसे– हिंसा, डराना धमकाना, यौन उत्पीडन
6. यांत्रिक खतरा (Mechanical Hazards)— यांत्रिक खतरा निम्न प्रकार का होता है।
- विचारहीन प्रशासन
- घेराबंदी न होना
- सुरक्षा उपकरण न होना
- नियंत्रण उपकरण न होना
7. इलेक्ट्रिकल खतरा (Electrical Hadards)— इलेक्ट्रिकल खतरा होने का निम्न कारण हो सकता है।
- अर्थिंग न होना
- शॉर्ट सर्किट होना
- लीकेज धारा
- खुला तार
- फ्यूज न होना
8. श्रम दक्षता संबंधी खतरा (Ergonomic Hazards)— श्रम दक्षता संबंधी खतरा निम्न प्रकार का होता है।
- मैनुअल हैंडलिंग तकनीक खराब होना
- मशीन का लेआउट गलत होना
- डिजाइन गलत होना
- हाउसकीपिंग खराब होना
- गलत टूल्स का इस्तेमाल
व्यावसायिक स्वास्थ्य जोखिम तथा सुरक्षा क्या है?— व्यावसायिक स्वास्थ्य जोखिम तथा सुरक्षा क्या है इस टॉपिक से आप से निम्न प्रकार से आईटीआई इलेक्ट्रिशियन आधारित परीक्षाओं जैसे राजस्थान टेक्निकल हेल्पर, भेल, यूपीपीसीएल टीजी2, इसरो, डीएमआरसी, एनसीएल प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जा सकते है
प्रश्न— निम्न में से भौतिक हानि (Physical Hazards) क्या है?
(A) धुम्रपान
(B) कम्पन
(C) क्षरण
(D) रेडियो सक्रियता
उत्तर– B
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.