निमी एसाइनमेंट सेफ्टी प्रैक्टिस एंड हैण्ड टूल (Safety Practice And Hand Tools)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की निमी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बैंक के प्रथम सेमेस्टर मॉड्यूल 1 के "सेफ्टी प्रैक्टिस और हैण्ड टूल" के बहुविकल्पीय प्रश्न और उनका उत्तर दिया गया है।
Safety Practice and Hand Tools |
1. इस सुरक्षा चिन्ह का नाम क्या है?
(A) चेतावनी चिन्ह
(B) आवश्यक चिन्ह
(C) निषेधक चिन्ह
(D) सूचनात्मक चिन्ह
उत्तम– D
2. अग्नि का शमन क्या है?
(A) अग्नि में ईंधन मिलाना
(B) अग्नि से ईंधन अलग करना
(C) जल का उपयोग करके तापमान कम करना
(D) अग्नि को आक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना
उत्तम– D
3. निम्न में से भौतिक हानि क्या है?
(A) धुम्रपान
(B) कम्पन
(C) क्षरण
(D) रेडियो सक्रियता
उत्तम– B
4. निम्न में से अग्निरोधक को उपयोग करने का सही क्रम क्या है?
(A) खींचना, निशाना लगाना, दबाना, घुमाना
(B) खींचना, निशाना लगाना, घुमाना, दबाना
(C) धकेलना, व्यवस्थित करना, दबाना, घुमाना
(D) धकेलना, व्यवस्थित करना, घुमाना, अनुक्रम
उत्तम– A
5. 5s संकल्पना में निम्न में से कौन सा चरण Standardization को इंगित करता है?
(A) प्रथम चरण
(B) द्वितीय चरण
(C) तृतीय चरण
(D) चतुर्थ चरण
उत्तम– D
6. कौन से प्लायर का उपयोग तार के हुक और लूप बनाने में होता है?
(A) फ्लैट नोज प्लायर
(B) लॉन्ग नोज प्लायर
(C) राउंड नोज प्लायर
(D) डायगोनल कटिंग प्लायर
उत्तम– C
7. पिंसर का क्या उपयोग है?
(A) फ्लैक्सिबल तार को टेस्ट करना
(B) छोटे व्यास के तार काटना
(C) लकड़ी में से पिन तथा कीले निकालना
(D) छोटी वस्तु पकड़ना जहां उंगली न पहुंच सके
उत्तम– C
8. इस सड़क सुरक्षा चिन्ह का क्या नाम है?
(A) आवश्यक चिन्ह
(B) सचेतक चिन्ह
(C) सूचनात्मक चिन्ह
(D) निषेधक चिन्ह
उत्तर– A
9. मूल श्रेणी में सचेतक चिन्ह के पश्च भाग का रंग क्या होता है?
(A) नीला
(B) श्वेत
(C) पीला
(D) हरा
उत्तर– C
10. विद्युत उपकरण में लगी अग्नि हेतु कौन सा अग्निशमक प्रयोग किया जाता है?
(A) हेलॉन प्रकार
(B) झाग प्रकार
(C) गैस कारतूस प्रकार
(D) संग्रहित दबाव प्रकार
उत्तर– A
11. अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है, जो गर्मी पैदा करती है?
(A) पुनर्चक्रण
(B) खाद डालना
(C) भष्मीकरण
(D) अपशिष्ट संघनन
उत्तर– C
12. धुएं से सुरक्षा के लिए किस व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपयोग का उपयोग किया जाता है?
(A) एप्रन
(B) चश्मा
(C) कान कवच
(D) नाक कवच
उत्तर– D
13. BIS का पूर्ण रूप है?
(A) बोर्ड ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (Board of Indian Standard)
(B) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (Bureau of Indian Standard)
(C) बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड (Board of International Standard)
(D) ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड (Bureau of International Standard)
उत्तर– B
14. भारी भार उठाने और स्थानांतरित करने के लिए किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
(A) विंच
(B) क्रेन और स्लिंग
(C) लेयर और रोलर्स
(D) मशीन चालित प्लेटफार्म
उत्तर– B
15. आग बुझाने में स्टार्विंग क्या है?
(A) अग्नि में ईंधन मिलाना
(B) अग्नि से ईंधन अलग करना
(C) जल का उपयोग करके तापमान कम करना
(D) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना
उत्तर– B
16. पीपीई का नाम क्या है?
(A) नाक कवच
(B) सर का कवच
(C) चेहरे का कवच
(D) हाथ स्क्रीन
उत्तर– D
17. अपशिष्ट निपटान विधि कौन सी है, जो बहुत सारी ऊर्जा बचाती है?
(A) जमीन में भरना
(B) पुनर्चक्रण
(C) भस्मीकरण
(D) खाद्यान्न
उत्तर– B
18. किस प्रकार की कृत्रिम श्वसन विधि का प्रयोग उस पीड़ित के लिए करते हैं जिसकी छाती और पेट में चोट हो?
(A) शैफर विधि
(B) मुंह से मुंह विधि
(C) मुंह से नाक विधि
(D) नेल्सन की भुजा ऊपर पीछे दबाव विधि
उत्तर– D
19. किस प्रकार के व्यवसायिक स्वास्थ्य खतरे के कारण संक्रमण हो सकता है?
(A) विद्युतीय नुकसान
(B) जैविक नुकसान
(C) शारीरिक खतरा
(D) मानसिक नुकसान
उत्तर– B
20. इस औजार का क्या उपयोग है?
(A) गर्म पदार्थों को पकड़ना
(B) तारों को काटना और मोड़ना
(C) लकड़ी से किले निकालना
(D) बोल्ट और नट को ढीला करना और कसना
उत्तर– C
21. दिल के दौरे से पीड़ित व्यक्ति को आप कैसे पहचानेंगे?
(A) रीड की हड्डी में दर्द से
(B) मुंह पूरी तरह बंद हो जाएगा
(C) पेट में अधिक सूजन
(D) होठों के चारों को नीला रंग
उत्तर– D
22. इस औजार का क्या नाम है?
(A) वायर स्ट्रिपर
(B) क्रिंपिंग टूल
(C) कांबिनेशन प्लायर
(D) डायगोनल कटिंग प्लायर
उत्तर– D
23. इस सुरक्षा चिन्ह का नाम क्या है?
(A) चेतावनी चिन्ह
(B) आवश्यक चिन्ह
(C) निषेधक चिन्ह
(D) सूचनात्मक चिन्ह
उत्तर– B
24. पीड़ित के रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है?
(A) मलहम लगाना
(B) चोट लगे हुए भाग को ऊपर रखना
(C) चोट लगे हुए भाग को ड्रेसिंग करना
(D) चोट लगे हुए भाग पर दबाव डालना
उत्तर– D
25. पीड़ित को बचाने हेतु क्या तात्कालिक कदम उठाना चाहिए यदि वह अभी भी विद्युत शक्ति स्रोत से संपर्क में है?
(A) हाथों द्वारा खींचे या धक्का दें
(B) अपने प्रधाकारी को विद्युत झटके के बारे में जानकारी दें
(C) किसी को उस व्यक्ति को छुड़ाने हेतु बुलाएं
(D) संयोजको को अलग करके शक्ति आपूर्ति को बंद कर दे
उत्तर– D
26. इस सचेतक चिन्ह का नाम क्या है?
(A) विद्यालय
(B) संरक्षित
(C) असंरक्षित
(D) पैदल क्रॉसिंग
उत्तर– D
27. यदि पीड़ित को सिर में चोट लगी है और वह मर रहा हो, तो उसके लिए स्वर्णिम घंटा कौन सा है?
(A) पहले 15 मिनट
(B) पहले 30 मिनट
(C) पहले 45 मिनट
(D) पहले 60 मिनट
उत्तर– B
28. पीड़ित की कौन सी स्थिति को कोमा (COMA) कहा जाता है?
(A) बेहोश रहना पर बुलाने पर उत्तर देना
(B) होश में रहना पर बुलाने पर उत्तर न देना
(C) सांस लेना पर बुलाने पर उतरना देना
(D) पूरी तरह संवेदनहीन होकर लेटे रहना एवं बुलाने पर उत्तर न देना
उत्तर– D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
9461647541
ReplyDelete