फोटो डायोड बनाने के लिए अक्सर जर्मेनियम का प्रयोग किया जाता है।
Working of Photo Diode |
रिवर्स सैचुरेशन धारा का मान माइक्रोएम्पीयर में होता है, और यह धारा माइनौरिटी वाहक (Minority Carrier) के कारण होती है। संधि पर प्रकाश पड़ने पर प्रकाश तरंगों की उर्जा (फोटान के रूप में) डायोड की परमाणु संरचना को प्राप्त हो जाती है जिससे माइनौरिटी आवेश वाहको की संख्या बढ़ जाती है। प्रकाश को जंक्शन पर कंसंट्रेट (Concentrate) करने के लिए लेंस का प्रयोग किया जाता है। एक लेंस के माध्यम से प्रकाश को एक स्थान पर डाला जाता है। जंक्शन पर प्रकाश पड़ते ही P और N में संयोग शुरू हो जाता है और रिवर्स अवस्था में धारा प्रवाहित होने लगती है। प्रकाश की तीव्रता फुट कैंडल में मापी जाती है अतः फुट कैंडल्स के विभिन्न मानो पर फोटोडायोड में रिवर्स धारा का ग्राफ चित्र के अनुसार प्रदर्शित होता है।
जब प्रकाश न पड़ रहा हो तो उस समय डायोड में प्रवाहित धारा को अंधकार धारा कहते हैं। प्रकाश की तीव्रता बढ़ाने पर रिवर्स धारा लगभग रेखीय रूप से बढ़ती है प्रकाश की तीव्रता और रिवर्स धारा के मध्य ग्राफ निम्न प्रकार से बनता है।
प्रकाश की तीव्रता और रिवर्स धारा के बीच लगभग रैखिक ग्राफ (Linear graph) होता है।
फोटो डायोड का प्रतीक (Symbol of photo diode)— फोटो डायोड का प्रतीक नीचे दिया गया है–
Symbol of Photo Diode |
फोटो डायोड के अनुप्रयोग (Application of Photo Diode)— फोटो डायोड का उपयोग निम्न स्थानों पर किया जाता है–
(1) फोटो डायोड का उपयोग प्रकाश नियंत्रित स्विच (Light control switch) बनाने में किया जाता है। इसका उपयोग दरवाजे पर अलार्म लगाने के लिए किया जाता है। जब कोई व्यक्ति दरवाजे से अंदर जाता है तो फोटो डायोड को प्राप्त हो रहे प्रकाश में बाधा उत्पन्न होता है जिससे फोटो डायोड धारा कम हो जाती है और अलार्म बज जाता है। इस प्रकार दरवाजे पर अलार्म लगाने के लिए फोटो डायोड बहुत उपयोगी सिद्ध होता है।
(2) फोटो डायोड का उपयोग लाइट डिटेक्शन प्रणाली (Light detection system) में किया जाता है।
(3) फोटो डायोड का उपयोग वस्तुओ (Objects) की गणना (Counting) करने में किया जाता है। इसमें कुछ इस तरह से व्यवस्था की जाती है की जैसे ही कोई वस्तु गुजरती है, प्रकाश में बाधा उत्पन्न होता है जिससे फोटो डायोड धारा कम हो जाती है और फिर काउंटर को बढ़ा दिया जाता है।
अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आप से यही प्रश्न किया जाता है की फोटो डायोड किस अवस्था में कार्य करता है। रिवर्स बायस अवस्था में या फॉरवर्ड बायस अवस्था में तो आप का जवाब रिवर्स बायस अवस्था होना चाहिए। इसके अलावा फोटो डायोड के बारे में पूछा जाता है की फोटो डायोड का उपयोग कहा किया जाता है। इस लेख को पढ़ने के बाद फोटो डायोड से जुड़े आप सभी प्रश्नों को आसानी से कर सकते है।
प्रश्न— फोटो डायोड किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) रिवर्स बायस धारा के सिद्धांत पर
(B) फॉरवर्ड बायस धारा के सिद्धांत पर
(C) रिवर्स और फॉरवर्ड दोनो सिद्धांत पर
(D) इनमे से कोई नही
दोस्तो ऊपर पूछे गए प्रश्न का जवाब हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करे। यदि आप ने इस लेख को पूरा पढ़ा है तो आप इस प्रश्न का उत्तर जरूर कर पाएंगे। और इसी तरह के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित लेख और बहुविकल्पीय प्रश्न के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.