1. लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रॉस पट्टी किस प्रकार के सुरक्षा संकेत में बनाई जाती है?
(A) निषेधात्मक
(B) सकारात्मक
(C) सचेतक
(D) सूचनात्मक
उत्तर- A
2. विद्युत तारो में लगी आग को बुझाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला अग्निशामक यन्त्र है?
(A) जलयुक्त यन्त्र
(B) झाग पैदा करने वाला यन्त्र
(C) कार्बन टेट्राक्लोराइड युक्त यन्त्र
(D) जल की फुहार
उत्तर- C
3. कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि कौन सी है?
(A) सिल्वेस्टर विधि
(B) शैफर विधि
(C) मुंह से मुंह में श्वास देना
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- C
4. विद्युत सम्पर्क में आए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
(A) मेन स्विच ऑफ कर देना चाहिए
(B) किसी चाकू से तार काट देना चाहिए
(C) पीड़ित को धक्का देकर लाइन से पृथक कर देना चाहिए
(D) इनमे से किसी एक विधि को अपना सकते है
उत्तर- A
5. वैद्युतिक कार्यशालाओं में अग्नि शमन हेतु क्या व्यवस्था करनी चाहिए?
(A) अग्नि शमन यन्त्र उपलब्ध रहने चाहिए
(B) रेत से भरी बाल्टी उपलब्ध होनी चाहिए
(C) जल की व्यवस्था हेतु जल से भरी ओवरहेड टंकी होनी चाहिए
(D) उपरोक्त तीनों वस्तुएं उपलब्ध होनी चाहिए
उत्तर- D
6. विद्युत उपकरणों और ऐसे आग वाले प्रतिष्ठापनों में किस प्रकार के अग्नि शामक यन्त्र का प्रयोग करते है?
(A) फोम प्रकार का
(B) हेलान प्रकार का
(C) गैस कार्टरिज जल भरा प्रकार का
(D) दाब से भरे जल प्रकार का
उत्तर- B
7. राष्टीय विद्युत कोड कौन सा मानक निर्धारण नहीं करता है?
(A) घरेलू वायरिंग
(B) औद्योगिक वायरिंग
(C) भवन वायरिंग
(D) सब स्टेशन डिजाइन
उत्तर- D
8. सुरक्षात्मक चिन्ह जो कार्य न करने का संकेत करता है, वह है?
(A) निषेधात्मक चिन्ह
(B) आवश्यक चिन्ह
(C) चेतावनी चिन्ह
(D) सूचनात्मक चिन्ह
उत्तर- A
9. निषेधात्मक चिन्ह की आकृति कैसी होती है?
(A) वृत्ताकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) वर्गाकार
(D) आयताकार
उत्तर- A
10. त्रिभुजाकार चिन्ह का बैकग्राउंड रंग कैसा होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) हरा
उत्तर- B
11. जवलनशील धातु किस वर्ग की आग है?
(A) क्लास E
(B) क्लास D
(C) क्लास C
(D) क्लास B
उत्तर- B
12. आक्सीजन की सप्लाई काट कर आग बुझाना क्या कहलाता है?
(A) चिक्करण
(B) भूख मारना
(C) शीतलन
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- A
13. वर्ग A की आग में शामिल सामग्री है?
(A) लकड़ी
(B) कपड़ा
(C) पेपर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- D
14. गीला रसायन अग्निशामक यन्त्र किस वर्ग की आग बुझाने में उपयोगी है?
(A) E
(B) D
(C) F
(D) C
उत्तर- C
15. वैद्युतीय आग को किस प्रकार बुझाया जा सकता है?
(A) जल
(B) मिट्टी
(C) हेलान
(D) झाग
उत्तर- C
16. हेलोन प्रकार के अग्निशामक यन्त्र में कौन सी गैस होती है?
(A) बीसीएफ (BCF)
(B) हेलोजन
(C) ब्रोमिन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर- A
17. किसी अग्निशामक यन्त्र पर लाल रंग का बैंड है यह किस प्रकार का अग्निशामक यन्त्र है?
(A) जल प्रकार का
(B) झाग प्रकार का
(C) कार्बन डाइऑक्साइड प्रकार का
(D) सुखा पाउडर प्रकार का
उत्तर- A
18. क्रीम कलर बैंड वाला अग्निशामक यन्त्र किस वर्ग की आग के लिए उपयोगी है?
(A) क्लास A
(B) क्लास D
(C) क्लास B
(D) क्लास E
उत्तर- C
19. प्राथमिक उपचार के सिद्धांत क्या है?
(A) 3C
(B) 3P
(C) 3D
(D) 3E
उत्तर- A
20. प्राथमिक उपचार मे ABC क्या है?
(A) वायुमार्ग (Airway), श्वसन (Breathing), देखभाल (Care)
(B) वायुमार्ग (Airway), श्वसन (Breathing), जांच (Check)
(C) वायुमार्ग (Airway), श्वसन (Breathing), परिसंचरण (Circulation)
(D) वायुमार्ग (Airway), श्वसन (Breathing), कामन (Common)
उत्तर- C
21. 5S का दूसरा चरण कौन सा है?
(A) शॉर्ट (Sort)
(B) सेट इन ऑर्डर (Set in order)
(C) शाइन (Shine)
(D) सस्टेन (Sustain)
उत्तर- B
22. प्राथमिक उपचार के उद्देश्य क्या है?
(A) 3C
(B) 3B
(C) 3D
(D) 3P
उत्तर- D
23. निम्न में से किस प्रकार की आग बुझाने के लिए पानी का प्रयोग कभी नही करना चाहिए?
(A) क्लास A&B
(B) क्लास A&D
(C) क्लास B&D
(D) क्लास A,B&D
उत्तर- C
24. शुष्क चूर्ण वाले अग्निशामक यन्त्र पर किस रंग का बैंड होगा?
(A) लाल
(B) पीला
(C) काला
(D) नीला
उत्तर- D
25. आग की इनमे से कौन से वर्ग में विद्युतिक उपकरण के कारण होने वाली आग शामिल है?
(A) क्लास A
(B) क्लास B
(C) क्लास C
(D) क्लास D
उत्तर- C
26. निम्न में से कौन सा 5S प्रणाली का भाग नही है?
(A) सस्टेन (Sustain)
(B) सॉर्ट (Sort)
(C) स्वीप (Sweep)
(D) शाइन (Shine)
उत्तर- C
27. कपास या अन्य कपड़े के कारण लगी आग को बुझाने में कौन सा अग्निशामक यन्त्र उपयुक्त है?
(A) सोडा एसिड
(B) सुखा पाउडर
(C) झाग
(D) पानी
उत्तर- B
28. निम्न में से कौन सा आग का कारण नहीं है?
(A) गलत फ्यूज रेटिंग
(B) ढीला कनेक्शन
(C) 3 फेज सिस्टम में फेज सीक्वेंस
(D) फेज और न्यूट्रल के बीच बेकार इनसुलेशन
उत्तर- C
29. आग बुझाने की प्रक्रिया में स्टार्विंग (Starving) क्या है?
(A) आक्सीजन रोकना
(B) ईंधन हटाना
(C) ताप कम करना
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर- B
30. दुर्घटनाएं आमतौर पर निम्नलिखित में से किस कारण होती है?
(A) वायु प्रदूषण
(B) जल प्रदूषण
(C) मशीन की गलत जानकारी
(D) पर्यावरण
उत्तर- C
31. कौन सी संस्था भारतीय विद्युत मानक का निर्धारण करती है?
(A) बी. आई. एस. (BIS)
(B) आई. एस. ओ. (ISO)
(C) ओशा (OSHA)
(D) नेपा (NEPA)
उत्तर- A
32. OSHA का पूर्ण नाम क्या है?
(A) आर्गनाइजेशन फॉर सेफ्टी एण्ड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटर (Organization for safety and health administrator)
(B) ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एण्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (Occupational safety and health organization)
(C) आर्गनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एण्ड हजार्ड एडमिनिस्ट्रेसन (Organization for security and hazard administration)
(D) ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एण्ड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेसन (Occupational safety and health administration)
उत्तर- D
33. निम्न में से कौन आवश्यक चिन्ह का उदाहरण नहीं है?
(A) हेल्मेट (Helmet)
(B) सेफ्टी बेल्ट (Safety belt)
(C) लेजर बीम (Laser beam)
(D) चश्मा (Goggles)
उत्तर- C
34. सुरक्षा मानदंड के अनुसार कौन सा उपकरण सेफ्टी गैजेट (Safety Gadgets) नही है?
(A) स्क्रू ड्राइवर (Screw driver)
(B) वेल्डिंग चश्मा (Welding goggles)
(C) सेफ्टी बेल्ट (Safety belt)
(D) इंसुलेटेड हैंड ग्लोब्स (Insulated hand globes)
उत्तर- A
35. PPE का पूरा नाम क्या है?
(A) पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (Personal protective equipment)
(B) पर्सन प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (Person protective equipment)
(C) पर्सनल परफैक्ट इक्विपमेंट (Personal perfect equipment)
(D) पर्सन परफैक्ट इक्विपमेंट (Person perfect equipment)
उत्तर- A
36. कार्बन डाइऑक्साइड वाले अग्निशामक यन्त्र पर किस रंग का कलर बैंड होगा?
(A) लाल
(B) पीला
(C) काला
(D) नीला
उत्तर- C
37. मानव शरीर से गुजरने वाली धारा का परिणाम यदि निम्नलिखित हो तब आघात की अनुभूति नही होगा?
(A) 1mA से कम
(B) 10mA से 40mA
(C) 8mA से 15mA
(D) 1 mA से 8mA
उत्तर- A
38. मानव शरीर पर बिजली के झटके का प्रभाव निम्नलिखित पर निर्भर करता है?
(A) लाइन वोल्टेज
(B) लाइन धारा
(C) समय
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- D
39. निम्न में से कौन सी हानिया है जो किसी व्यक्ति को बिजली के झटके लगने से हो सकती है?
(A) किसी अंग विशेष पर छाले पड़ जाना या मांस जल जाना
(B) हृदय गति रुकना व मृत्यु
(C) श्वास में रुकावट या मूर्छा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- D
40. इलेक्ट्रिक फायर के मामले में निम्नलिखित का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जा सकता है?
(A) पानी
(B) कार्बन पाउडर
(C) सुखा बालू
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर- C
41. विद्युत उपकरण में स्पार्किंग (Sparking) का कारण हो सकता है?
(A) ढीला कनेक्शन
(B) दोषपूर्ण उपकरण
(C) लघु परिपथ
(D) खुला परिपथ
उत्तर- A
42. सूचनात्मक चिन्ह का परिदृश्य रंग (Background color of informative sign) होता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) हरा
(D) पीला
उत्तर- C
43. विद्युत से उत्पन्न आग के कारण इनमे से कौन से अग्निशामक प्रयोग नही किए जाना चाहिए?
(A) कार्बन टेट्रा क्लोराइड प्रकार के
(B) झाग प्रकार के
(C) रेत भरण प्रकार के
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर- B
44. आईएसओ (ISO) का तात्पर्य क्या है?
(A) इंडियन स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (Indian Standard Organization)
(B) अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization)
(C) इंटरनेशनल साइंस आर्गनाइजेशन (International Science Organization)
(D) इंडियन साइंस आर्गनाइजेशन (Indian Science Organization)
उत्तर- B
45. वर्कशॉप में भारी सामान उठाते समय अधिकतम भार शरीर के किस अंग पर होना चाहिए?
(A) पीठ पर
(B) पैरो पर
(C) छाती पर
(D) कंधो पर
उत्तर- B
46. निम्नलिखित में से सुरक्षा का कौन सा प्रकार व्यावसायिक सुरक्षा नही है?
(A) मशीन सुरक्षा
(B) शरीर सुरक्षा
(C) कार्य सुरक्षा
(D) सड़क सुरक्षा
उत्तर- D
47. घावों को भरने के लिए प्राथमिक उपचार के डिब्बे में ____की ट्यूब होनी चाहिए?
(A) सोफ्रामायसिन (Soframycin)
(B) पेनिसिलिन (Penicillin)
(C) बीटाडीन (Betadine)
(D) फेयर एंड लवली (Fair and Lovely)
उत्तर- C
48. यदि तेल, पेट्रोल या विद्युत दोष की वजह से आग लगी हो तो प्रयोग किए जाने वाला अग्निशामक यन्त्र होगा?
(A) सोडा एसिड टाइप
(B) फोम टाइप
(C) सी. टी. सी.
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर- C
49. सूचनात्मक चिन्ह की पृष्ठभूमि _____ रंग की एवम् आकार ____ होता है?
(A) हरे, गोलाकार
(B) सफेद, गोलाकार
(C) हरे, वर्गाकार
(D) सफेद, वर्गाकार
उत्तर- C
50. निम्न में किन चिन्हो में की बॉर्डर एवम् बीच में बना क्रास लाल रंग हुआ होता है?
(A) निषेधात्मक चिन्ह
(B) अनिवार्य चिन्ह
(C) सूचनात्मक चिन्ह
(D) चेतावनी चिन्ह
उत्तर- A
51. वैद्युतिक कार्यशालाओ में अग्निशमन हेतु?
(A) अग्निशमन यंत्र उपलब्ध होने चाहिए
(B) रेत से भरी बाल्टीया उपलब्ध होनी चाहिए
(C) जल की व्यवस्था हेतु जल से भरी ओवरहेड टंकी होनी चाहिए
(D) उपरोक्त तीनों वस्तुएं उपलब्ध होनी चाहिए
उत्तर- D
52. विद्युत झटके के पश्चात कृत्रिम श्वास क्रिया की निम्न में से किस विधि में रोगी को छाती के बल जमीन पर लिटाया जाता है?
(A) शैफर विधि
(B) सिल्वेस्टर विधि
(C) मुंह से मुंह विधि
(D) कृत्रिम श्वसन यंत्र का प्रयोग
उत्तर- A
53. हम निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा दुर्घटनाओं से बच सकते है?
(A) सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करके
(B) पुरानी/ अप्रचलित विधियों का प्रयोग करके
(C) कार्य विशेष, मशीन तथा कार्य स्थान से संबंधित सुरक्षा नियमो का पालन करके
(D) व्यक्तिगत उपायो का पालन करके
उत्तर- C
54. मानव शरीर का प्रतिरोध, शुष्क होने पर ______ होता है?
(A) 700 से 1000 ओम प्रति वर्ग सेमी के बीच
(B) 70000 से 100000 ओम प्रति वर्ग सेमी के बीच
(C) 70 से 100 ओम प्रति वर्ग सेमी के बीच
(D) 700 से 10000 ओम प्रति वर्ग सेमी के बीच
उत्तर- B
55. IE नियम 1956 के अनुसार प्रत्येक विद्युतमय चालक और भूसंपर्कन के बीच एक मिनट की अवधि के लिए लगाए गए 500 वोल्ट के वोल्टेज पर, मध्यम और निम्न वोल्टेज वाले इंस्टालेशनो का विद्युतरोधन प्रतिरोध कम से कम _____ होगा?
(A) 1MΩ
(B) 15MΩ
(C) 3MΩ
(D) 10MΩ
उत्तर- A
आशा करते है की ये लेख आप लोगो को पसंद आया होगा अगर आप लोगो को इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग से संबंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप electrictopic@gmail.com पर हमे ईमेल कर सकते है।
Very useful post
ReplyDeleteNice Post
ReplyDeleteHelpful questions in all competitive exam
ReplyDeletevery important question
ReplyDelete