राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा संगठनो का फुलफॉर्म (National and International Safety Organisation)
नमस्कार दोस्तों इलैक्ट्रिक टॉपिक के ब्लॉग पर आप सभी लोगो का स्वागत है। अगर आप एक प्रतियोगी छात्र है और आईटीआई इलेक्ट्रिशियन से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो ये आर्टिकल आप लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आप लोगो को में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा संगठन (National And International Safety Organisation Full Form) के नाम की जानकारी देने वाला हु। प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर इस टॉपिक से एक–दो प्रश्न पूछे जाते है। ये सभी संगठन विद्युत से सुरक्षा (electrical safety) के लिए बने होते है और विद्युत से सुरक्षा के लिए जितने भी नियम कानून (rule regulation) बने होते है उन सबको फॉलो करवाने के लिए होता है ताकि अच्छे से इनका अनुपालन हो सके और यह जानकारी प्राप्त किया जा सके की ये नियम पूरी तरह से प्रमाणित (स्टैंडर्ड/standard) है की नही क्योंकि इलैक्ट्रिकल एक ऐसा सिस्टम है जहा रिस्क बिल्कुल भी नही लिया जा सकता है। इस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा संगठनो का पूरा नाम से संबंंधित प्रश्न राजस्थान टेक्निकल हेल्पर, डीएमआरसी, इसरो, यूपीपीसीएल टीजी 2, जैसी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जा चुके है इसमें सबसे महत्वपूर्ण है OSHA, NEMA, BIS, NECA, ISI, ISO क्योंकि ये अक्सर फुल फॉर्म पूछे जाते है तो इसे आप जरूर याद कर ले बाकी अन्य जो भी संगठनों के फुल फॉर्म है उसे भी आप जरूर याद रखे क्योंकि ये फुल फॉर्म अक्सर पूछे जाते है।
नीचे प्रमुख सुरक्षा संगठन के फुल फॉर्म (Safety Organisation Full Form) के बारे में जानकारी दी गई है।
1. OSHA (ओएसएचए)— Occupational Safety and Health Administration. (ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन)
2. NEMA (एनईएमए)— National Electrical Manufacturers Association. (नेशनल इलेक्ट्रिकल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन)
3. NEPA (एनईपीए)— National Fire Protection Association. (नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन)
4. IEEE (आईईईई)— Institute of Electrical and Electronics Engineer. (इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर)
5. NECA (एनईसीए)— National Electrical Contractors Association. (नेशनल इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन)
6. ASTM (एएसटीएम)— American Society for Testing and Materials. (अमेरिकन सोसाइटी फॉर टेस्टिंग एंड मैटेरियल)
7. GOST (जीओएसटी)— (Gost-R) Government Standard of Russia. (गवर्नमेंट स्टैंडर्ड ऑफ़ रशिया)
8. ISO (आईएसओ)— International Organization for Standardization. (नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डराईजेशन)
9. BIS (बीआईएस)— Bureau of Indian Standards. (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स)
10. ISI (आईएसआई)— Indian Standards Institution. (इंडियन स्टैंडर्ड्स इंस्टीट्यूशन)
11. NEC (एनईसी)— National Electricity Code. (नेशनल इलेक्ट्रिसिटी कोड)
12. ANSI (एएनएसआई)— American National Standards Institute. (अमेरिकन नेशनल स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट)
सुरक्षा संगठनो का फुलफॉर्म (Safety Organisation Full Form In Hindi)
आशा करते हैं की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा, अगर ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया हो तो इसे लाइक करे और अपने दोस्तो के साथ भी स्टडी ग्रुप में जरूर शेयर करे और इसी तरह की आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से संबंधित जानकारी और नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो (follow) करे अगर आप लोगो को इलैक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग से संबंधित कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमे contact us पर जरूर ईमेल करे इसके साथ ही आप अपना सुझाव हमे फेसबुक पेज पर भी दे सकते है। इसके लिए आप फेसबुक या टेलीग्राम में आप @electrictopic लिख कर सर्च कर सकते है तथा आप हमसे मैसेज के माध्यम से सोशल मीडिया पर कॉन्टेक्ट कर सकते है।
इलेक्ट्रिक टॉपिक के बारे में: दोस्तो यदि आप राजस्थान टेक्निकल हेल्पर, यूपीपीसीएल टीजी2, इसरो, डीएमआरसी, एनएफएल, नोएडा मेट्रो रेल, लाइनमैन, आईटीआई इंस्ट्रक्टर जैसी तकनीकी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो इस ब्लॉग को जरूर फॉलो करे इस ब्लॉग पर आईटीआई इलेक्ट्रिशियन आधारित परीक्षाओं के नोट्स व टेस्ट सीरीज उपलब्ध कराए जाते है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteNice
ReplyDelete